Advertisement

CAA का समर्थन करने पर BJP सांसद को मिला धमकी भरा पत्र

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) 2019 के विरोध में देश के विभिन्न हिस्सों में प्रदर्शन चल रहे हैं.  अब इस कानून का समर्थन करने के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी के सांसद रेबती त्रिपुरा को धमकी मिली है. 

 भारतीय जनता पार्टी के सांसद रेबती त्रिपुरा भारतीय जनता पार्टी के सांसद रेबती त्रिपुरा
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 22 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:07 PM IST

  • नेशनल लिब्रेशन फ्रंट ऑफ तविप्रा से मिली धमकी
  • बीजेपी सांसद रेबती ने ने CAA का किया समर्थन

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) 2019 के विरोध में देश के विभिन्न हिस्सों में प्रदर्शन चल रहे हैं. अब इस कानून का समर्थन करने के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी के सांसद रेबती त्रिपुरा को धमकी मिली है. 

उग्रवादी संगठन नेशनल लिब्रेशन फ्रंट ऑफ तविप्रा (NLFT) के तरफ से बीजेपी सांसद रेबती त्रिपुरा को धमकी भरा पत्र मिला है. दरअसल, रेबती त्रिपुरा ने संसद में नागरिकता संसोधन बिल के पक्ष में वोटिंग की थी.

Advertisement

इससे पहले, क्रिकेटर से नेता बने पूर्वी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद गौतम गंभीर ने दिल्ली पुलिस को पत्र लिख कर कथित तौर पर अपनी और परिवार की जान को खतरा बताया था.

गौतम गंभीर ने पुलिस से कहा था कि इंटरनेशनल नंबर से उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है. उन्होंने पुलिस से आग्रह किया कि वह इस बाबत मामला दर्ज करें और उनकी व उनके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करे. 20 दिसंबर को शाहदरा के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) को लिखे पत्र में गंभीर ने लिखा, "7 (400) 043 वाले इंटरनेशनल नंबर से मुझे और मेरे परिजनों को जान से मारने की धमकी मिल रही है."

उन्होंने कहा कि उनके निजी सचिव गौरव अरोड़ा ने इस बारे में पुलिस को सूचना दी थी. अपने पत्र में पूर्व क्रिकेटर ने कहा, "इसलिए मैं चाहता हूं कि आप एक प्राथमिकी दर्ज करें और मेरे व मेरे परिजनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का कष्ट करें." गंभीर ने कई मुद्दों पर खुल कर बात की है. पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेट कप्तान शाहिद अफरीदी से भी उनकी मौखिक रूप से कहा सुनी हो चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement