Advertisement

कोलकाता में नागरिकता कानून के खिलाफ सड़क पर उतरीं ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में रैली की. कोलकाता में हुई रैली के दौरान हजारों की संख्या में तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
aajtak.in
  • ,
  • 16 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 3:55 PM IST

  • सीएए और NRC वापस लिए जाने तक होगा प्रदर्शन
  • ममता बोलीं-सबको साथ लिए बिना सबका विकास नहीं

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में रैली की. कोलकाता में सोमवार को हुई रैली के दौरान हजारों की संख्या में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान ममता बनर्जी ने कहा कि हम कभी भी नागरिकता कानून और एनआरसी को लागू नहीं करेंगे.

Advertisement

ममता बनर्जी ने कहा, 'भारत सबका है. अगर सबका साथ नहीं रहेगा तो सबका विकास कैसे होगा? नागरिकता कानून किसके लिए है? हम सभी नागरिक हैं. क्या आपने वोट नहीं डाला? क्या आप यहां नहीं रहते? हम सभी भारत के नागरिक हैं. हमारा आदर्श सभी धर्मों को एक साथ लाना है. हम किसी को भी पश्चिम बंगाल की जमीन छोड़ने नहीं देंगे. हम खुलकर और शांति से रहेंगे.'

ममता बनर्जी ने बड़ी विरोध रैली का नेतृत्व किया. कोलकाता शहर के मध्य में इंदिरा गांधी सरनी मार्ग पर बी.आर.आंबेडकर की प्रतिमा को माला पहनाने के बाद संकल्प लेते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि किसी को बंगाल नहीं छोड़ना होगा और सभी धर्मों के लोगों के बीच शांति व सौहार्द्र बनाने का उन्होंने आह्वान किया.

रैली की शुरुआत में संकल्प लिया गया, "हम सभी नागरिक हैं. हमारा आदर्श सभी धर्मों में सौहार्द्र है. हम किसी को बंगाल नहीं छोड़ने देंगे. हम शांति के साथ व चिंता मुक्त होकर रहेंगे. हम बंगाल में एनआरसी व सीएए को अनुमति नहीं देंगे. हमें शांति बनाए रखना है. ममता बनर्जी ने कहा कि उनका प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा जब तक नागरिकता कानून और एनआरसी को वापस नहीं लिया जाता.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement