Advertisement

नागरिकता कानून: PM मोदी का ट्वीट- लोकतंत्र में हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण, अफवाह-झूठ से बचें

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देश के कई हिस्सों में हो रहे हिंसक प्रदर्शन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है. पीएम मोदी ने देश में शांति की अपील की है.

नागरिकता संशोधन एक्ट पर पीएम मोदी ने किया ट्वीट नागरिकता संशोधन एक्ट पर पीएम मोदी ने किया ट्वीट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 2:51 PM IST

  • नागरिकता संशोधन एक्ट पर देशभर में विरोध प्रदर्शन
  • पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा- हिंसक प्रदर्शन से दुखी
  • पीएम की अपील- हिंसा का समर्थन ना करें

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देश के कई हिस्सों में हो रहे हिंसक प्रदर्शन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है. पीएम मोदी ने देश में शांति की अपील की है और हिंसक प्रदर्शन ना करने को कहा है. पीएम मोदी ने लिखा कि नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ जो हिंसक प्रदर्शन हो रहा है वह निंदनीय है.

Advertisement

प्रधानमंत्री ने लिखा, 'बहस, चर्चा और असंतोष लोकतंत्र का हिस्सा है, लेकिन सार्वजनिक प्रॉपर्टी को नुकसाना पहुंचाना और आम जीवन को प्रभावित करना लोकतंत्र का हिस्सा नहीं है.' प्रधानमंत्री ने लिखा कि ये वक्त शांति बरतने और एकता दिखाने का है. मैं सभी से अपील करता हूं कि ऐसे वक्त में किसी भी तरह की अफवाह और झूठ से बचें.

पीएम ने लिखा, 'नागरिकता संशोधन एक्ट, 2019 संसद के दोनों सदनों के द्वारा पास किया गया है. बड़ी संख्या में राजनीतिक दलों और सांसदों ने इस बिल का समर्थन किया है. ये एक्ट भारत की पुरानी संस्कृति जो कि भाईचारा सिखाती है, उसका संदेश देती है.'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्वीट

अपने संदेश में प्रधानमंत्री ने लिखा कि मैं भारत के सभी नागरिकों को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि नागरिकता संशोधन एक्ट किसी भी धर्म के नागरिक को प्रभावित नहीं करता है. किसी भी भारतीय को इस एक्ट के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है. ये सिर्फ उनके लिए है जिन्होंने बाहर के देश में जुल्म झेला है और भारत के अलावा उनके लिए कोई जगह नहीं है.

Advertisement

देशवासियों से पीएम ने अपील करते हुए लिखा कि समय की आवश्यकता है कि आज सभी भारत के विकास में काम करें और गरीब, पिछड़े लोगों को सशक्त करने के लिए एक हों. हम स्वार्थी समूहों को इस प्रकार हमें बांटने और अशांति पैदा करने की इजाजत नहीं दे सकते हैं.

देखें, बवाल से कैसे बर्बाद हुई जामिया की लाइब्रेरी, सामने आई अंदर की तस्वीरें

गौरतलब है कि रविवार को नागरिकता संशोधन एक्ट के विरोध में प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया था. प्रदर्शनकारियों ने रविवार को कई बसों, बाइकों और सार्वजनिक संपत्ति में आग लगा दी थी, जिसकी हर जगह निंदा हो रही है. रविवार को हुए इस प्रदर्शन में काफी छात्र घायल हो गए थे.

रविवार देर शाम को ही जामिया के छात्रों ने दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर के सामने विरोध प्रदर्शन भी किया था. सिर्फ जामिया नहीं बल्कि देश की अन्य कई यूनिवर्सिटी में भी छात्र नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ सड़कों पर उतरे हैं. इसके साथ ही छात्र जामिया के छात्रों पर पुलिस के द्वारा की गई कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement