Advertisement

असम प्रदर्शन: PM मोदी की अपील- नागरिकता बिल से नहीं छीना जा रहा अधिकार

नागरिकता संशोधन बिल (CAB) के खिलाफ पूर्वोत्तर भारत में लगातार प्रदर्शन जारी है. हिंसक प्रदर्शनों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम के लोगों से शांति की अपील की है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल-IANS) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल-IANS)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:50 AM IST

  • CAB के खिलाफ पूर्वोत्तर भारत में प्रदर्शन जारी
  • असम में प्रदर्शन तेज, हिंसक हुए प्रदर्शनकारी
  • PM मोदी ने ट्वीट कर लोगों से शांति की अपील की

नागरिकता संशोधन बिल (CAB) के खिलाफ पूर्वोत्तर भारत में प्रदर्शन जारी है. असम में विरोध सबसे ज्यादा देखा जा रहा है. गुवाहाटी में प्रदर्शनकारियों ने सरेआम बस फूंक दी तो तिनसुकिया और डिब्रूगढ़ रेलवे स्टेशन में आग लगा दी गई. हिंसक प्रदर्शनों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम के लोगों से शांति की अपील की है. पीएम मोदी ने कहा कि नागरिकता संशोधन बिल से असम के अधिकार को छीनने की कोशिश नहीं की जा रही है.

Advertisement

PM मोदी की अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर लिखा, 'मैं असम के अपने भाइयों और बहनों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि नागरिकता संशोधन बिल के पास होने के बाद उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है. मैं उन्हें आश्वस्त करना चाहता हूं- कोई भी आपके अधिकारों, विशिष्ट पहचान और सुंदर संस्कृति को नहीं छीन सकता है. यह फलता-फूलता और विकसित होता रहेगा.'

असम के लोगों से अपील करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'मैं और केंद्र सरकार अनुसूचि 6 की भावना के अनुसार असमिया लोगों के राजनीतिक, भाषाई, सांस्कृतिक और भूमि अधिकारों को संवैधानिक रूप से संरक्षित करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं.'

क्या है नागरिकता संशोधन बिल?

नागरिकता संशोधन बिल संसद से पास होने के बाद नागरिकता अधिनियम 1955 में बदलाव करेगा. इसके तहत बांग्लादेश, पाकिस्तान, अफगानिस्तान समेत आस-पास के देशों से भारत में आने वाले हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी धर्म वाले लोगों को नागरिकता दी जाएगी.

Advertisement

बिल के कानून में बदल जाने के बाद अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान जैसे देशों से जो गैर-मुस्लिम शरणार्थी भारत आएंगे, उन्हें यहां की नागरिकता मिलना आसान हो जाएगा. इसके लिए उन्हें भारत में कम से कम 6 साल बिताने होंगे. पहले नागरिकता देने का पैमाना 11 साल से अधिक था.

कुछ समय पहले ही नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन को लेकर असम समेत पूर्वोत्तर भारत के अन्य राज्यों में भारी विरोध हुआ था. एनआरसी के तुरंत बाद अब नागरिकता संशोधन बिल (CAB) लाया गया, जिसका वहां विरोध किया जा रहा है. नॉर्थ ईस्ट स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन की अगुवाई में पूर्वोत्तर के कई छात्र संगठनों ने इस बिल का विरोध किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement