Advertisement

प्रियंका बोलीं- नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ मजबूती से लड़ेगी कांग्रेस

नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि बीजेपी महात्मा गांधी की जयंती के 150 वर्ष पूरा होने का ढिंढोरा पीट रही है. उसी दौरान नागरिकता बिल जैसा भेदभावपूर्ण और संविधान की आत्मा को छलनी करने वाला बिल ला रही है.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (फाइल) कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (फाइल)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:43 PM IST

  • नागरिकता बिल पर प्रियंका गांधी ने साधा निशाना
  • 'BJP के विभाजनकारी मंसूबों से लड़ेगी कांग्रेस'

नागरिकता संशोधन बिल एक ओर संसद में पास हो गया है तो दूसरी ओर कई विपक्षी दल और अन्य लोगों का देशभर में विरोध-प्रदर्शन जारी है. इस बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने नागरिकता बिल को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए चेतावनी भी दी कि कांग्रेस बीजेपी के विभाजनकारी मंसूबों के खिलाफ मजबूती से लड़ेगी.

Advertisement

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) जिस समय महात्मा गांधी की जयंती के 150 वर्ष पूरा होने का ढिंढोरा पीट रही है. उसी दौरान नागरिकता बिल जैसा भेदभावपूर्ण और संविधान की आत्मा को छलनी करने वाला बिल ला रही है. बीजेपी के विभाजनकारी मंसूबों के खिलाफ कांग्रेस पूरी मजबूती से लड़ेगी.

प्याज पर प्रियंका ने साधा निशाना

प्रियंका गांधी ट्वीट के जरिए केंद्र की बीजेपी सरकार पर लगातार निशाना साधती रही हैं. इससे पहले बुधवार को भी उन्होंने प्याज की बढ़ती कीमतों पर केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि वित्त मंत्री जी ये जान कर अच्छा लगा कि आप खुद प्याज-लहसुन नहीं खाती हैं, लेकिन आप खुद की नहीं देश की वित्त मंत्री हैं. प्याज-लहसुन के दाम आम आदमी को लूट रहे हैं तो आपको हल निकालना होगा. जब किसान ने बंपर प्याज उगाई तो आपने उन्हें 2 रुपये-8 रुपये किलो दाम दिए.

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि बिचौलिए मालामाल हुए और किसान आत्महत्या के लिए मजबूर. इन खराब नीतियों के चलते  की बुवाई का रकबा घट गया. आपने उसके लिए भी कुछ नहीं किया. अब प्याज आंसू रुला रहा है.  किसान को कुछ नहीं मिला, आम जन महंगा प्याज खरीदे. बस बिचौलियों की चांदी है. ये आपकी नीति का दिवालियापन है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement