Advertisement

मद्रास हाई कोर्ट ने तमिलनाडु सरकार से कहा- बुधवार तक जयललिता की सेहत को लेकर भ्रम दूर करें

जयललिता की हेल्थ को लेकर सस्पेंस इतना बढ़ गया है कि इस मामले में मद्रास हाई कोर्ट को तमिलनाडु सरकार को आदेश देना पड़ा है. मद्रास हाई कोर्ट ने तमिलनाडु सरकार को मंगलवार को कहा कि वो एक दिन के अंदर मुख्यमंत्री जयललिता की सेहत को सारी कन्फ्यूजन दूर करे.

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता
रोहित गुप्ता
  • चेन्नई ,
  • 04 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 11:58 PM IST

जयललिता की हेल्थ को लेकर सस्पेंस इतना बढ़ गया है कि इस मामले में मद्रास हाई कोर्ट को तमिलनाडु सरकार को आदेश देना पड़ा है. मद्रास हाई कोर्ट ने तमिलनाडु सरकार को मंगलवार को कहा कि वो एक दिन के अंदर मुख्यमंत्री जयललिता की सेहत को सारी कन्फ्यूजन दूर करे.

राज्य सरकार का वकील बुधवार को जयललिता की सेहत को लेकर मद्रास हाई कोर्ट में रिपोर्ट पेश करेगा. हाई कोर्ट में एक सामाजिक कार्यकर्ता रामास्वामी ने जनहित याचिका दायर की थी और कोर्ट से कहा था कि तमिलनाडु के लोग जानना चाहते हैं कि जयललिता का स्वास्थ्य कैसा है.

Advertisement
अपोलो अस्पताल ने 22 सितंबर को भर्ती किए जाने के बाद से रविवार को पहली बार बताया था कि तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता का इंफेक्शन के लिए इलाज किया जा रहा है और उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement