Advertisement

बारिश से दिल्ली में गर्मी से राहत, हरियाणा में चेतावनी जारी

राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारी ने कहा, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के पूवार्नुमान के अनुसार 27 जून से शुरू हुई बारिश 28 जून से जुलाई 1 तक इन 48-72 घंटों के दौरान तेज होगी.

दिल्ली में बारिश (फोटो क्रेडिट- आलोक कुमार दास) दिल्ली में बारिश (फोटो क्रेडिट- आलोक कुमार दास)
विकास जोशी
  • नई दिल्ली,
  • 28 जून 2018,
  • अपडेटेड 6:42 PM IST

दिल्ली में बीती रात हुई बारिश से गुरुवार को तापमान कई डिग्री कम हो गया जिससे राष्ट्रीय राजधानी के लोगों को गर्मी से राहत मिली है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अधिकारी ने कहा, सुबह न्यूनतम तापमान औसत से चार डिग्री नीचे 24.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुई है.

अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने दिन में गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई है. अधिकारी ने कहा, सामान्य बारिश के साथ आसमान में बादल छाई रहेगी. धूलभरी आंधी चलने की भी संभावना है.

Advertisement

फोटो क्रेडिट- आलोक कुमार दास

पिछले 24 घंटों में 20.4 मिलीमीटर तक बारिश दर्ज हुई है. सुबह 8.30 बजे आद्रता का स्तर 91 फीसदी दर्ज हुआ. वहीं बुधवार को अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री नीचे 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुई थी.

हरियाणा में चेतावनी जारी

हरियाणा सरकार ने भी गुरुवार को राज्य के कुछ हिस्सों में शनिवार तक सामान्य से भारी बारिश की चेतावनी जारी की. मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि मानसून एक जुलाई तक हरियाणा में दस्तक देगा.

राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारी ने कहा, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के पूवार्नुमान के अनुसार 27 जून से शुरू हुई बारिश 28 जून से जुलाई 1 तक इन 48-72 घंटों के दौरान तेज होगी.

उन्होंने कहा कि कैथल, करनाल, जिंद, पानीपत, हिसार, फतेहाबाद, यमुनानगर और अंबाला जिलों में बारिश तेज होगी. राज्य में 28 जून से 1 जुलाई के बीच बारिश अत्यधिक होने की संभावना है.

Advertisement

भिवानी शहर में बुधवार को 55 मिलीमीटर बारिश हुई जबकि नारनौल में 27 मिलीमीटर बारिश हुई. हिसार शहर में भी 13 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. चंडीगढ़ और आसपास के इलाकों में भी गुरुवार को बारिश हुई और पंजाब के कुछ हिस्सों में भी बारिश दर्ज की गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement