Advertisement

पोंगल पर तमिलनाडु के किसानों को राहत, टैक्स माफ-लोन पर छूट

किसानों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पनीरसेल्वम ने इस साल के लिए किसानों का भूमि कर माफ कर दिया है. साथ ही किसानों को बैंक से लिए गए लोन पर भी छूट दी गई है. इसके अलावा राज्य सरकार रिपोर्ट भेजकर केंद्र से भी किसानों के लिए मुआवजा राशि की मांग करेगी.

सूखाग्रस्त इलाका सूखाग्रस्त इलाका
प्रमोद माधव
  • चेन्नई,
  • 10 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 6:43 PM IST

तमिलानाडु के मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम ने राज्य के सभी जिलों को सूखाग्रस्त घोषित कर किसानों के लिए कई योजनाओं का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री पनीरसेल्वम ने कहा कि मानसून फेल होने और कावेरी नदी के पानी की कमी के चलते किसानों को बहुत नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि कावेरी जल विवाद पर हो रही राजनीति की मार किसानों पर पड़ी है.

Advertisement

राज्य में फसल नुकसान की वजह से पिछले तीन महीने में 144 किसानों की मौत हो गई. इस मामले में मानव अधिकार आयोग भी राज्य सरकार को नोटिस भेज चुका है.

मुख्यमंत्री ने बताया कि पूरे राज्य के इलाकों से किसानों की समस्याओं के बार में जानकारी जुटाई गई जिसके बाद तीन जनवरी को हालात से निपटने के लिए एक कमेटी का गठन भी किया गया है. राज्य के पर्यावरण मंत्री डी श्रीनिवासन और लोक निर्माण मंत्री इदापति पलानीसामी आला अधिकारियों के साथ मामले पर नौ जनवरी को अपनी रिपोर्ट सौपेंगे.

किसानों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए मुख्यमंत्री पनीरसेल्वम ने इस साल के लिए किसानों का भूमि कर माफ कर दिया है. साथ ही किसानों को बैंक से लिए गए लोन पर भी छूट दी गई है. इसके अलावा राज्य सरकार रिपोर्ट भेजकर केंद्र से भी किसानों के लिए मुआवजा राशि की मांग करेगी.

Advertisement

राज्य में धान के किसानों को 5,465 रुपए प्रति एकड़ और लंबी अवधि की फसलों के लिए 7,287 रुपए की दर से मुआवजा दिया जाएगा. जिन किसानों की सौ फीसद फसल का नुकसना हुआ हैं उन्हें 21,500 से 26,000 रुपए तक का मुआवजा दिया जाएगा.

किसानों के लिए ये घोषणा उस मौके पर हुई जब फसल कटाई के पर्व पोंगल का जश्न मनाने के लिए उनके पास कोई वजह नहीं थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement