
आगरा से लखनऊ लौट रहे यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. जानकारी के मुताबिक लखनऊ के लिए टेकऑफ करने के बाद पायलट ने विमान के ब्रेकिंग सिस्टम में खराबी पाई. इसके बाद विमान की आगरा एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई.
अधिकारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को तुरंत दूसरे विमान से लखनऊ रवाना किया गया. वह पूरी तरह से सुरक्षित हैं. एयरपोर्ट प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां पूरे मामले की जांच कर रही हैं. सीएम योगी आगरा में रैली को संबोधित करने के लिए पहुंचे हुए थे.
ये घटना उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के 8 साल पूरे होने के दो दिन बाद हुई. उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार के 8 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम आदित्यनाथ ने विपक्ष पर राज्य के विकास में "बाधा" डालने का आरोप लगाया. उन्होंने जोर देकर कहा कि युवाओं, किसानों और आम जनता के लिए स्थिति विशेष रूप से विकट है.
सीएम योगी ने कहा कि पहले युवा पहचान के संकट से जूझ रहे थे, किसान आत्महत्या कर रहे थे और गरीब भूख से मर रहे थे. अपनी सरकार के तहत हुई प्रगति का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि यह वही राज्य है जहां युवाओं को नौकरी नहीं मिलती थी और जब वे राज्य से बाहर जाते थे, तो उन्हें पहचान का संकट होता था. उन्होंने कथित तौर पर "विकास का विरोध" करने के लिए कांग्रेस और समाजवादी पार्टी की आलोचना की. उन्होंने आरोप लगाया कि जब उत्तर प्रदेश के गौरव की बात आती है, तो ये लोग सबसे पहले भ्रामक टिप्पणियां करना शुरू कर देते हैं.