
केरल के बेपोर में कोस्ट गार्ड ने एक डूबते हुए जहाज से चालक दल के 8 सदस्यों को बाहर निकाला. शुक्रवार देर रात दो बजकर 10 मिनट पर एमआरसीसी को एमवी हफीना एशिया से संदेश मिला कि एमएसवी सेल्वामथा बेपोर से पश्चिम में 125 किलोमीटर की दूरी पर एक जहाज डूब रहा है और उसमें सवार चालक दल के 8 सदस्य खतरे में हैं.
सूचना मिलते ही अभियान तेज
सूचना मिलने के बाद कोच्चि के पास गश्ती कर रहे आईसीजीएस अभिनव को इलाके की तरफ मोड़ा गया. हालात की गंभीरता को देखते हुए एमआरसीसी मुंबई ने एमवी हफीना एशिया को बचाव अभियान के लिए आगे बढ़ने का निर्देश दिया. जिसके बाद चालक दल के सभी 8 सदस्यों को बचा लिया गया. एमटी हफीना एशिया एक टैंकर है जो सिंगापुर से फुजियारा जा रहा था.
पीएम मोदी ने की सराहना
बचाए गए चालक दल के सदस्यों को पुलिस के जरिए उनके ठिकाने तक पहुंचा दिया गया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस अभियान के लिए तटरक्षक बल की सराहना की. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'समय पर और तेजी से कार्रवाई कर भारतीय तटरक्षक बल ने एक डूबते जहाज से 8 लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने में मदद की।'