Advertisement

तमिलनाडु: कोयंबटूर में ट्रक-कार में जबरदस्त टक्कर, 5 लोगों की मौत

तमिलनाडु के कोयंबटूर में शनिवार की सुबह कार और ट्रक के बीच हुई भिडंत में पांच लोगों की मौत हो गई है. यह हादसा कोयंबटूर में सुलूर में हुआ.

कोयंबटूर में ट्रक-कार में जबरदस्त टक्कर (फोटो- ANI) कोयंबटूर में ट्रक-कार में जबरदस्त टक्कर (फोटो- ANI)
aajtak.in
  • कोयंबटूर,
  • 27 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 11:22 AM IST

तमिलनाडु के कोयंबटूर में शनिवार की सुबह कार और ट्रक के बीच हुई भिडंत में पांच लोगों की मौत हो गई है. यह हादसा कोयंबटूर में सुलूर में हुआ. कार और ट्रक के बीच हुई यह टक्कर इतनी भयानक थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. शव को कार से बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला जा सका.

हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पहुंच गई. पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. घटना को लेकर जांच जारी है. हादसे में मारे गए लोगों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है. वहीं, हादसे के बाद से ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया. पुलिस ट्रक ड्राइवर और उसके मालिक के बारे में जानकारी जुटा रही है.

Advertisement

गौरतलब है कि गुरुवार को मध्य प्रदेश के रीवा जिले में बोलेरो और ट्रक के बीच भिड़ंत हुई थी. इस हादसे में चार लोगों की मौत जबकि चार अन्य घायल हो गए थे. मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार की रात को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक परिवार बोलेरो से मैहर दर्शन करने जा रहा था, तभी लगभग साढ़े बारह बजे मनगवां थानाक्षेत्र में फोरलेन राजमार्ग पर सामने से आ रहे ट्रक से बोलेरो की टक्कर हो गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement