
तमिलनाडु में तीन लोगों की मौत का मामला सामने आया है. ये तीनों लोग सेप्टिक टैंक की सफाई कर रहे थे. लेकिन इनके साथ एक बड़ा हादसा हो गया और तीनों लोगों की मौत हो गई है.
घटना कोयंबटूर की है. जहां ये तीनों लोग सेप्टिक टैंक की सफाई कर रहे थे. हालांकि इस दौरान उन्होंने किसी तरह के कोई सुरक्षा उपकरण नहीं पहने हुए थे. जिसके कारण ये लोग जहरीली गैस की चपेट में आ गए. इसके कारण तीनों लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा.
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सेप्टिक टैंक में तीनों बिना किसी सुरक्षा उपायों के उतरे थे और जहरीली गैस की चपेट में आकर मर गए. फिलहाल, लाशों को निकाल लिया गया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.