Advertisement

कोयंबटूर में सेप्टिक टैंक की सफाई कर रहे तीन मजदूरों की मौत

तमिलनाडु में तीन लोगों की मौत का मामला सामने आया है. ये तीनों लोग सेप्टिक टैंक की सफाई कर रहे थे. लेकिन इनके साथ एक बड़ा हादसा हो गया और तीनों लोगों की मौत हो गई है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • कोयंबटूर,
  • 27 जून 2019,
  • अपडेटेड 5:02 PM IST

तमिलनाडु में तीन लोगों की मौत का मामला सामने आया है. ये तीनों लोग सेप्टिक टैंक की सफाई कर रहे थे. लेकिन इनके साथ एक बड़ा हादसा हो गया और तीनों लोगों की मौत हो गई है.

घटना कोयंबटूर की है. जहां ये तीनों लोग सेप्टिक टैंक की सफाई कर रहे थे. हालांकि इस दौरान उन्होंने किसी तरह के कोई सुरक्षा उपकरण नहीं पहने हुए थे. जिसके कारण ये लोग जहरीली गैस की चपेट में आ गए. इसके कारण तीनों लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा.

Advertisement

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सेप्टिक टैंक में तीनों बिना किसी सुरक्षा उपायों के उतरे थे और जहरीली गैस की चपेट में आकर मर गए. फिलहाल, लाशों को निकाल लिया गया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement