Advertisement

13 जनवरी तक शीतलहर की चपेट में रहेगा उत्तर भारत, पाले की चेतावनी जारी

वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते हाल ही में पहाड़ों पर हुई भारी बर्फबारी के बाद अब उत्तर-पश्चिम भारत के तमाम मैदानी इलाकों में पारा नीचे गिरना शुरू हो गया है. मौसम विभाग के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टरबेंस अब आगे निकल चुका है. इस वजह से पहाड़ी इलाकों के साथ-साथ मैदानी इलाकों में आसमान साफ है. इन सबके बीच बर्फबारी से ठंडे हुए हिमालय से ठंडी हवाएं मैदानी इलाकों की तरफ निकल पड़ी हैं.

मैदानी इलाकों में बढ़ी ठंड मैदानी इलाकों में बढ़ी ठंड
सिद्धार्थ तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 7:45 AM IST

वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते हाल ही में पहाड़ों पर हुई भारी बर्फबारी के बाद अब उत्तर-पश्चिम भारत के तमाम मैदानी इलाकों में पारा नीचे गिरना शुरू हो गया है. मौसम विभाग के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टरबेंस अब आगे निकल चुका है. इस वजह से पहाड़ी इलाकों के साथ-साथ मैदानी इलाकों में आसमान साफ है. इन सबके बीच बर्फबारी से ठंडे हुए हिमालय से ठंडी हवाएं मैदानी इलाकों की तरफ निकल पड़ी हैं.

Advertisement

मौसम विभाग का कहना है कि हिमालय से आ रही ठंडी हवाओं का असर 10 जनवरी की रात से पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में दिखना शुरू हो जाएगा. मौसम विभाग के मुताबिक 10 जनवरी की रात से उत्तर-पश्चिम भारत के तमाम इलाकों में हवा की दिशा बदलकर उत्तर-पश्चिम हो जाएगी.

हिमालय की ऊंचाई से आने वाली ठंडी और शुष्क हवाएं डेढ़ किलोमीटर से लेकर 4 किलोमीटर की ऊंचाई तक मैदानी हवाओं में मिलना शुरू हो जाएंगी. इसका असर 10 से लेकर 13 जनवरी तक गंगा यमुना के दोआबे में 2 से लेकर 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट देखी जाएगी.

मौसम विभाग के डायरेक्टर आर विशेन के मुताबिक पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में दिन और रात का तापमान सामान्य के मुकाबले 5 डिग्री सेल्सियस नीचे चला जाएंगा. इस स्थिति को देखते हुए मौसम विभाग ने शीतलहर की चेतावनी जारी की है. इसी के साथ 10 जनवरी की सुबह से लेकर 13 जनवरी की सुबह तक रात के तापमान में आई गिरावट के चलते कई इलाकों में पाला भी पड़ सकता है. इस स्थिति को देखते हुए पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान और उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए पाले का अलर्ट जारी किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement