Advertisement

दिल्ली में ठिठुरन, हिमाचल में बर्फबारी की चेतावनी जारी

नए साल के पहले दिन दिल्लीवासियों को शीतलहर से थोड़ी राहत मिली. मंगलवार को दिल्ली का तापमान 7 डिग्री दर्ज किया गया. बता दें कि सोमवार को न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमश: 3.8 डिग्री सेल्सियस और 22.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

फाइल फोटो - AP फाइल फोटो - AP
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 9:25 AM IST

नए साल के पहले दिन दिल्लीवासियों को शीत लहर से थोड़ी राहत मिली और इसके साथ ही न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सोमवार रात तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. हवा में आर्द्रता का स्तर 100 प्रतिशत रहा. मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार को दिन में धूप खिलने और अधिकतम तापमान के 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का पूर्वानुमान लगाया है. अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी के कुछ इलाकों में शीत लहर चलना जारी रहेगी. सोमवार को न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमश: 3.8 डिग्री सेल्सियस और 22.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

Advertisement

हिमाचल में बारिश और बर्फबारी की चेतावनी

मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के अधिकतर इलाकों में शुक्रवार और शनिवार को भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की है. शिमला में मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण शुक्रवार और शनिवार को उच्च, मध्य और निचले पर्वतीय क्षेत्र तथा मैदानी इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है.

शुक्रवार और शनिवार को राज्य के अधिकतर इलाकों के लिए भारी बारिश और बर्फबारी की ‘नारंगी चेतावनी’ जारी करते हुए निदेशक ने संबंधित अधिकारियों को तैयार रहने की हिदायत दी क्योंकि भारी बारिश और बर्फबारी से सड़कें अवरूद्ध हो सकती हैं तथा भूस्खलन हो सकता है, खासतौर पर उच्च और मध्य पहाड़ी इलाकों में. कांगड़ा जिले के एक अधिकारी ने बताया जिला प्रशासन ने अधिकारियों को सभी एहतियाती उपाय करने को कहा है.

Advertisement

दिल्लीवालों को नए साल पर भी प्रदूषण से राहत नहीं

दिल्ली वालों को साल 2019 का स्वागत प्रदूषण के बीच ही करना पड़ा. दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ और ‘गंभीर’ श्रेणी में रही. अधिकारियों ने कहा कि मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद प्रदूषण के स्तर में कमी आ रही है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में नए साल के पहले दिन समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 393 दर्ज किया गया, जबकि केंद्र द्वारा संचालित वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान प्रणाली (सफर) ने सूचकांक 402 दर्ज किया जो क्रमश: ‘बहुत खराब’ और ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है.

सीपीसीबी के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली के 16 इलाकों में प्रदूषण स्तर ‘गंभीर’ दर्ज किया गया जबकि 18 जगहों पर हवा की गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ रही. गाजियाबाद और नोएडा में वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ रही, जबकि फरीदाबाद और गुरुग्राम में प्रदूषण का स्तर ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रहा. सीपीसीबी ने कहा कि दिल्ली में अति सूक्ष्म प्रदूषक कणों (पीएम 2.5) का स्तर 267 रहा जबकि पीएम 10 का स्तर 437 दर्ज किया गया. दिल्ली में प्रतिकूल मौसम परिस्थितियों के बावजूद वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement