Advertisement

कॉलेज के बाद सड़क पर मछली बेचती है ये लड़की, सोशल मीडिया पर हुई ट्रोल

हनान ने कहा कि लोगों ने मुझपर गलत आरोप लगाए हैं कि मैं किसी फिल्म के प्रमोशन के लिए यह सब नहीं कर रही हूं. उन्होंने कहा कि मेरे पास आय का कोई और जरिया नहीं है, इसी वजह से मैं मछली बेचकर अपनी आगे की पढ़ाई जारी रखना चाहती हूं और परिवार की मदद करना चाहती हूं.

हनान हामिद हनान हामिद
अनुग्रह मिश्र
  • कोच्चि,
  • 27 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 3:46 PM IST

केरल के कॉलेज में पढ़ने वाली 21 वर्षीय छात्रा हनान हामिद की मछली बेचने की कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई जिसके बाद कई लोगों ने उनके संघर्ष को सलाम किया तो कई ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. इस पूरे विवाद के बाद खुद हनान ने सफाई दी है.

हनान ने कहा कि लोगों ने मुझ पर गलत आरोप लगाए हैं कि मैं किसी फिल्म के प्रमोशन के लिए यह सब नहीं कर रही हूं. उन्होंने कहा कि मेरे पास आय का कोई और जरिया नहीं है, इसी वजह से मैं मछली बेचकर अपनी आगे की पढ़ाई जारी रखना चाहती हूं और परिवार की मदद करना चाहती हूं.

Advertisement

केंद्रीय मंत्री केजे अल्फोंस ने भी छात्रा का बचाव किया है. इसके अलावा केरल के सीएम दफ्तर की ओर से भी इस मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं. सीएम दफ्तर ने हनान के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही जिले के डीएम को छात्रा को सुरक्षा देने का आदेश भी दिया गया है.

क्या है हनान की कहानी

हनान हामिद एक प्राइवेट कॉलेज में बीएससी की छात्रा हैं और कॉलेज के बाद वह मछली बेचकर पैसा कमाती हैं. पिछले दिनों एक मलयालम अखबार ने हनान के संघर्ष की कहानी को प्रकाशित किया था. इसके बाद फिल्स स्टार्स समेत कई नेताओं ने हनान की कहानी को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया और उसकी मेहनत की तारीफ की.

Advertisement

चर्चा में आने के बाद हनान को फिल्म निर्माता अरुण गोपी की ओर से एक फिल्म का ऑफर भी दिया गया है. उन्होंने मलयाली सुपरस्टार मोहनलाल के बेटे प्रणब के साथ आने वाली अपनी फिल्म के लिए हनान को ऑफर दिया. इसके बाद फिल्म निर्माता को भी सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया.

सोशल मीडिया का एक तबका छात्रा की कहानी से सहमत नहीं है और इसे फर्जी बता रहा है. यही लोग हनान को ट्रोल करने का काम भी कर रहे हैं. इसके बाद हनान के कॉलेज के प्रिंसिपल समेत कई पड़ोसियों ने भी उनकी कहानी को सही बताया, बावजूद इसके सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ गलत लगातार टिप्पणियां की जा रही हैं.

अपने आलोचकों को जवाब देते हुए हनान ने कहा है कि मुझे किसी की मदद की जरूरत नहीं और मुझ अकेला छोड़ दिया जाए. उन्होंने कहा कि मैं अपने जीवन यापन के लिए जो कर रही हूं, बस उसमें कोई दखल न दे. केरल के महिला आयोग की अध्यक्ष ने भी हनान से मिलने की बात कही है और उनके संघर्ष को सराहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement