Advertisement

पहलू खां की हत्या के आरोपियों को बताया भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु जैसा

हत्या के आरोपियों की तुलना भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव से की जा रही है और शीघ्र ही उन्हें रिहा होने का भरोसा भी दिया जा रहा है.

पहलू खां हत्या का आरोपी विपिन यादव पहलू खां हत्या का आरोपी विपिन यादव
शरत कुमार/खुशदीप सहगल
  • अलवर,
  • 19 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 11:30 PM IST

राजस्थान के अलवर जिले के बहरोड़ में पिछले दिनों पहलू खां की हत्या का मामला सुर्खियों में रहा. सोशल मीडिया पर एक वीडियो ने इस मामले को फिर गर्मा दिया है. इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि हत्या के आरोपियों की तुलना भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव से की जा रही है और शीघ्र ही उन्हें रिहा होने का भरोसा भी दिया जा रहा है.

Advertisement

दरअसल पहलू खां हत्या मामले में बहरोड के राजकीय महाविद्यालय छात्र संघ का अध्यक्ष विपिन यादव भी एक आरोपी है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने विपिन यादव को गिरफ्तार किया. विपिन पुलिस हिरासत में कॉलेज में मंगलवार को बीए (प्रथम वर्ष) इतिहास की परीक्षा देने पहुंचा तो वहां 'गोरक्षा दल' की राष्ट्रीय अध्यक्ष कमल दीदी पहले से ही मौजूद थीं. उनके साथ भारतीय गो क्रांति मंच के महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष पुष्प लता अत्रेय और कुछ अन्य लोग भी थे.

गौरतलब है कि पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में ही कमल दीदी ने विपिन यादव की शान में कसीदे पढ़े. हद तो तब हुई जब कमल दीदी ने विपिन यादव समेत हत्याकांड के आरोपियों की तुलना भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के नायकों भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव से कर डाली. कमल दीदी ने विपिन यादव से कहा कि उसने कोई गुनाह नहीं किया है. कमल दीदी ने कहा, 'भगवान कृष्ण ने भी लोगों के कष्ट दूर करने और राक्षसों का वध करने के लिए जेल में जन्म लिया था.'

Advertisement

'गो रक्षा' से जुड़ी दोनों महिला नेताओं ने विपिन यादव से कहा कि जेल में रहते हुए भी अन्य कैदियों को गो रक्षा के लिए प्रेरित करो. ये दोनों महिला नेता जब विपिन यादव से बात कर रही थीं तो उनके साथ आए लोगों ने गो रक्षा को लेकर नारे भी लगाए. ये जब सब हो रहा था विपिन यादव के साथ आए पुलिसकर्मी मूकदर्शक बन कर खड़े रहे.

आपको बता दें कि एक अप्रैल को एनएच 8 पर बहरोड़ में हुई घटना में पुलिस ने विपिन समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement