Advertisement

'पीएम मोदी अब 'मैं, मेरा' ज्यादा करते हैं, बीजेपी राहुल से परेशान है'

इंडिया टुडे के कॉन्क्लेव साउथ 2018 में बीजेपी और कांग्रेस नेताओं ने एक-दूसरे पर कई आरोप लगाए. पूर्व केंद्रीय मंत्री एमएम पल्लम राजू ने किसानों का मुद्दा उठाया तो वहीं कांग्रेस प्रवक्ता खुशबू ने कहा कि बीजेपी राहुल गांधी से परेशान है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री एमएम पल्लम राजू, बीजेपी प्रवक्ता कृष्णा सागर राव और कांग्रेस नेत्री खुशबू पूर्व केंद्रीय मंत्री एमएम पल्लम राजू, बीजेपी प्रवक्ता कृष्णा सागर राव और कांग्रेस नेत्री खुशबू
aajtak.in
  • विशाखापट्टनम,
  • 21 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:37 PM IST

पूर्व केंद्रीय मंत्री एमएम पल्लम राजू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 2014 में पीएम मोदी ने शुरुआत विकास की बात से की, लेकिन अब वह मैं, मेरा ज्यादा करते हैं और उनके लिए सबकुछ उनसे छोटा हो चुका है. लिहाजा, देश भर की पार्टियां चाहती हैं कि अब देश की जनता के सामने दूसरे विकल्प को रखा जाए. पल्लम राजू इंडिया टुडे के कॉन्क्लेव साउथ 2018 के अहम सत्र डेवलपमेंट एंड आइडेंटिटी- दि फ्यूचर ऑफ वोटिंग में शिरकत कर रहे थे.

Advertisement

पल्लम राजू ने कहा कि 2008 में हमने 72 हजार करोड़ का किसान कर्ज माफ किया था. यह कोई चुनाव में किया गया वादा नहीं था, लेकिन हमने किसानों को फौरी राहत देने की कोशिश की. लेकिन मौजूदा एनडीए सरकार में किसान बेबस हैं. उनके लिए मोदी सरकार की ओर से कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं.

इस सत्र के दौरान बीजेपी प्रवक्ता कृष्णा सागर राव ने कहा कि जब तेलंगाना में ओवैसी की पार्टी अपने वोट बैंक को टीआरएस में शिफ्ट करा देती है तो उसे सेक्युलर कहा जाता है और जब बीजेपी देश की जनता के बीच वोट मांगती है तो वह कम्युनल हो जाती है. विपक्ष का यह दोहरा रवैया है.

इसका जवाब देते हुए कांग्रेस नेत्री खुशबू ने कहा कि बीजेपी बीते कुछ वर्षों से राहुल गांधी से परेशान है. बीजेपी राहुल के हर कदम को देख रही है और आलोचना कर रही है. बीजेपी को ज्यादा मतलब है कि राहुल क्या खाते हैं, क्या पहनते हैं, किस मंदिर में जाते हैं और उनकी जाति क्या है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि हमें अपनी गलतियां पता हैं और हम इसे स्वीकर करने में हिचकते नहीं हैं. तमिलनाडु में डीएमके के साथ हमारा मजबूत गठबंधन है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement