Advertisement

कंडोम विज्ञापन मामले में राजस्थान हाईकोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार को नोटिस दिए

लेकिन याचिकाकर्ता का कहना था कि रात के 10 बजे के बाद जब इन विज्ञापनों को दिखाया जाता है, तो इन्हें उत्तेजक कैसे नहीं माना जा सकता है.

राजस्थान हाईकोर्ट राजस्थान हाईकोर्ट
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 20 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:44 PM IST

राजस्थान हाईकोर्ट ने रात 10 बजे के बाद कंडोम के ऐडवर्टाइजमेंट टीवी पर नही दिखाने के केंद्र सरकार के एडवाइजरी के खिलाफ लगी पीआईएल पर केंद्र और राज्य सरकार को नोटिस जारी किया है.

HIV पर काम करने वाले देवेश शर्मा ने इस मामले में राजस्थान हाईकोर्ट में पीआईएल लगाई थी. उन्होंने कहा कि भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने यह एडवाइजरी जारी किया है कि दिन में 8 बजे से रात 10 बजे के बीच कंडोम के विज्ञापन TV पर न दिखाए जाएं. पीआईएल में कहा गया था कि केंद्र सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय का मानना है कि कई कंडोम के विज्ञापन आपत्तिजनक और उत्तेजक है.

Advertisement

लेकिन याचिकाकर्ता का कहना था कि रात के 10 बजे के बाद जब इन विज्ञापनों को दिखाया जाता है, तो इन्हें उत्तेजक कैसे नहीं माना जा सकता है. अगर ये दिन में उत्तेजक है, तो रात 10 बजे के बाद भी उत्तेजक ही रहेंगे. सरकार के पास ऐसा कौन-सा डाटा है, जिसके आधार पर दिन में इसे उत्तेजक मान रही है.

दरअसल कंडोम HIV जैसे संक्रमण फैलाने वाले और रोगों को रोकने का सबसे उत्तम तरीका है साथ ही, सुरक्षित सेक्स भी इससे रहता है. इसके अलावा कंडोम के प्रयोग से जनसंख्या नियंत्रण भी होता है, ऐसे में सरकार के कंडोम के विज्ञापन पर नकेल लगाने से परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्य कल्याण की बहुत सारी सेवाएं देश में प्रभावित हो सकती हैं. इस पीआईएल की सुनवाई करते हुए राजस्थान हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय स्वास्थ्य मंत्रालय राजस्थान सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय और डीआईपीआर को नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement