Advertisement

विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस सक्रिय, चुनाव प्रभारी अशोक गहलोत आज पहुंचेंगे केरल

केरल की राजनीति में सरकारें बारी-बारी से बदलती रहती हैं, ऐसे में कांग्रेस को केरल में काफी उम्मीदें हैं. लिहाज़ा कांग्रेस ने अपने अनुभवी नेता अशोक गहलोत को वहां का प्रभारी बनाया है.

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (फाइल फोटोः पीटीआई) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (फाइल फोटोः पीटीआई)
शरत कुमार
  • नई दिल्ली ,
  • 22 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 6:15 PM IST
  • केरल के चुनाव प्रभारी हैं सीएम अशोक गहलोत
  • कांग्रेस को केरल में काफी उम्मीदें हैं
  • केरल विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस सक्रिय

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत को केरल का चुनाव प्रभारी बनाया गया है. विधानसभा चुनाव से पहले वह आज केरल के दौरे पर जा रहे हैं. गहलोत रात 8 बजे तिरूवनंतपुरम पहुंचेंगे. केरल में कांग्रेस नेताओं की बैठक बुलाई गई है, जहां विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जाएगी. केरल में बड़ी संख्या में राजस्थान के व्यापारी भी रहते हैं. इसे ध्यान में रखते हुए प्रवासी राजस्थानियों की मीटिंग भी बुलाई गई है. राजस्थान फ़ाउंडेशन के चेयरमैन पिछले तीन दिनों से केरल में डेरा डाले हुए हैं. 

Advertisement

केरल की राजनीति में सरकारें बारी-बारी से बदलती रहती हैं, ऐसे में कांग्रेस को केरल में काफी उम्मीदें हैं. लिहाज़ा कांग्रेस ने अपने अनुभवी नेता अशोक गहलोत को वहां का प्रभारी बनाया है. चुनाव की रणनीति तय करने के लिए कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल जयपुर आकर गहलोत से विचार-विमर्श कर चुके हैं. 

पिछले नौ महीने में राजस्थान से बाहर सीएम गहलोत का यह दूसरा दौरा है. वह अब चुनाव के सिलसिले में केरल जा रहे हैं. इससे पहले कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में हिस्सा लेने के लिए वह दिल्ली गए थे. केरल दौरे से पहले गहलोत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लिया. 

देखें आजतक Live TV

हालांकि, राजस्थान में 90 निकाय के चुनाव होने हैं, ऐसे में सीएम अशोक गहलोत केरल में रुकने के बजाय दो दिन में वापस आ जाएंगे. राजस्थान सरकार ने बजट सत्र के लिए 10 फ़रवरी से विधानसभा का सेशन बुलाए जाने के लिए राज्यपाल को पत्र लिखा है. ऐसे में सीएम का सेशन में मौजूद रहना भी जरूरी है. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement