Advertisement

राफेल सौदे में निजी कंपनी को 1,30,000 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला: कांग्रेस

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि राफेल लड़ाकू विमान सौदे  में एक नामी भारतीय समूह की रक्षा कंपनी को कुल एक लाख 30 हजार करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला है.

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला
राम कृष्ण
  • नई दिल्ली,
  • 27 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 4:04 PM IST

राफेल विमान सौदे में कथित अनियमितता को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर एक बार फिर से हमला बोला है. शुक्रवार को कांग्रेस ने दावा किया कि इस लड़ाकू विमान सौदे के संदर्भ में एक नामी भारतीय समूह की रक्षा कंपनी को कुल एक लाख 30 हजार करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला है.

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण पर निशाना साधा और उन पर देश से झूठ बोलने का आरोप लगाया. सुरजेवाला ने कुछ दस्तावेज सामने रखते हुए कहा, 'राफेल सौदे की आए दिन खुलती परतें प्रधानमंत्री और रक्षामंत्री द्वारा बोले गए झूठ की हकीकत खोल रही हैं. वहीं, बीजेपी प्रवक्ता ने मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस नकारात्मक राजनीति कर रही है. राफेल सौदे पर उसके आरोपों का कोई मतलब नहीं हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा कि 60,145 करोड़ रुपये की राफेल डील ने साबित कर दिया कि कल्चर ऑफ क्रोनी कैपिटलिज्म (Culture of Crony Capitalism) मोदी सरकार का डीएनए बन गई है. झूठ परोसना और छल-कपट का चक्रव्यूह बुनकर देश को बरगलाना ही अब सबसे बड़े रक्षा सौदे में भाजपाई मूल मंत्र है. इस सौदे से सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचाए जाने की बू आती है.'

उन्होंने दावा किया कि फ्रांस के साथ 36 राफेल विमान की खरीद का समझौता होने के बाद इस विमान सौदे से जुड़ा कॉन्ट्रैक्ट सरकारी कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) से लेकर एक निजी भारतीय समूह की रक्षा कंपनी को दिया गया, जबकि यह कंपनी समझौते से 12 दिन पहले रजिस्टर हुई थी और उसके पास विमान बनाने का कोई अनुभव नहीं है.

सुरजेवाला के मुताबिक इस निजी भारतीय कंपनी ने पिछले साल 16 फरवरी को बयान जारी कर कहा कि उसे राफेल से जुड़ा 30 हजार करोड़ रुपये का 'ऑफसेट कॉन्ट्रैक्ट' और एक लाख करोड़ रुपये का 'लाइफ साइकल कॉन्ट्रैक्ट' मिला है.

Advertisement

उन्होंने यह भी दावा किया कि एक सरकारी विज्ञप्ति में रक्षामंत्री ने कहा कि उन्हें निजी कंपनी को ऑफसेट कॉन्ट्रैक्ट दिए जाने की जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि 'राष्ट्रीय हितों के साथ हुए खिलवाड़' पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जवाब देना चाहिए. इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस कंपनी को राफेल विमान का कॉन्ट्रैक्ट देने पर पीएम मोदी पर तंज कस चुके हैं.

सुरजेवाला ने सवाल किया कि रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण देश से क्यों झूठ बोल रही हैं? क्या प्रधानमंत्री स्वीकार करेंगे कि एचएएल से कॉन्ट्रैक्ट छीनकर एक निजी समूह को दिया गया? क्या रक्षामंत्री की अनुमति के बगैर ऑफसेट कॉन्ट्रैक्ट किया गया?

कांग्रेस कर रही नकारात्मक राजनीतिः बीजेपी

वहीं, बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस पर नकारात्मक राजनीति करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा नकारात्मक राजनीति की है और देश को पीछे धकेला है. कांग्रेस ने हमेशा राफेल सौदे को लेकर हवाई आरोप लगाए हैं, जबकि रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण और फ्रांस सरकार ने इसे गलत साबित किया है. इसके बावजूद बार-बार ऐसे बेबुनियाद आरोप कांग्रेस की तरफ से लगाए जा रहे हैं, क्योंकि कांग्रेस का नकारात्मक दृष्टिकोण है.

त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस ने देश के अंदर डिफेंस प्रोडक्शन नहीं होने दिया, क्योंकि कांग्रेस चाहती थी कि बाहर से खरीद होती रहे और उनकी डील चलती रहे. हमारी सरकार ने डिफेंस प्रोडक्शन किया. हमने कभी भी कांग्रेस पर बोफोर्स में आरोप नहीं लगाए और न ही अगस्ता डील में आरोप लगाया. उन्हीं की पार्टी में रहे नेताओं ने ही इन डील पर सवाल उठाए थे. वीपी सिंह ने बोफोर्स का मुद्दा उठाकर कांग्रेस पर आरोप लगाए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement