Advertisement

BJP ने की घेराबंदी तो कांग्रेस ने UK सांसद से मुलाकात पर ये दी सफाई

बीजेपी के हमले का जवाब देते हुए कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा है कि यह मामला हमारे ध्यान में आया है. जिस प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की उसे भारत के आंतरिक मामले पर बोलने का कोई अधिकार नहीं है.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा की फाइल फोटो (ANI) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा की फाइल फोटो (ANI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 11:04 PM IST

  • कांग्रेस ने कहा, कश्मीर भारत का विशुद्ध आंतरिक मामला है
  • आनंद शर्मा ने कहा, कांग्रेस इस पर पहले ही स्पष्ट राय दे चुकी है

जम्मू-कश्मीर पर मोदी सरकार के फैसले का विरोध करने वाले लेबर पार्टी के सांसद जेरेमी कॉर्बिन से कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. इस मुलाकात को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने शर्मनाक बताया है. बीजेपी के इस हमले का जवाब देते हुए कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा कि यह मामला हमारे ध्यान में आया है, जिस प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की उसे भारत के आंतरिक मामले पर बोलने का कोई अधिकार नहीं है.

Advertisement

आनंद शर्मा ने कहा कि कश्मीर को लेकर कांग्रेस की स्थिति स्पष्ट है. जम्मू कश्मीर राज्य से संबंधित कोई भी मुद्दा विशुद्ध रूप से भारत का आंतरिक मामला है.

कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा, 6 अगस्त की कार्यसमिति के प्रस्ताव में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने अपनी दृढ़, सुसंगत और स्पष्ट राय जता दी है. जम्मू-कश्मीर से जुड़ा कोई मामला भारत का आंतरिक है. इसलिए कांग्रेस पार्टी जो यहां कह रही है वही आधिकारिक है और दूसरे को इस पर बोलने का कोई अधिकार नहीं. इस बारे में किसी भी राय को हम पूरी तरह से नकारते हैं. इस बाबत कांग्रेस अपनी राय लेबर पार्टी नेतृत्व और बैरी गार्डिनर को भेज रही है.

क्या है मामला?

जम्मू-कश्मीर पर मोदी सरकार के फैसले का विरोध करने वाले लेबर पार्टी के सांसद जेरेमी कॉर्बिन से कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की है. ये मुलाकात कश्मीर को लेकर हुई, जिसके बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा.

Advertisement

बीजेपी ने कांग्रेस के इस कदम को भय पैदा करने वाला बताया और कहा कि कांग्रेस को देश की जनता को यह बताना होगा कि उसके नेता विदेश जाकर विदेशी नेताओं से भारत के बारे में क्या बात करते हैं. बीजेपी ने अपने ट्विटर हेंडल पर आगे लिखा कि ऐसे शर्मनाक काम के लिए देश की जनता कांग्रेस पार्टी को करारा जबाव देगी. बता दें, कांग्रेस के यूके प्रतिनिधियों ने कॉर्बिन से मुलाकात की है. इसकी जानकारी कॉर्बिन ने खुद ट्वीट कर दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement