Advertisement

राज्यसभा में स्मृति ने पढ़ा JNU में बंटा दुर्गा-महिषासुर पर पर्चा, कांग्रेस ने कहा माफी मांगें

विपक्ष ने मोदी सरकार पर कोर्ट परिसर में कन्हैया से मारपीट के आरोपी वकीलों और बीजेपी विधायक ओपी शर्मा को बचाने का आरोप लगाया. कांग्रेस और लेफ्ट दलों ने किया वॉक आउट.

राज्यसभा से लेफ्ट और कांग्रेस का वॉकआउट राज्यसभा से लेफ्ट और कांग्रेस का वॉकआउट
केशव कुमार
  • ,
  • 25 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 7:40 AM IST

राज्यसभा में जेएनयू और पटियाला हाउस कोर्ट मारपीट के मसले पर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के जवाब के वक्त कांग्रेस और वाम दल वॉक आउट कर गए. विपक्ष ने मोदी सरकार पर कोर्ट परिसर में कन्हैया से मारपीट के आरोपी वकीलों और बीजेपी विधायक ओपी शर्मा को बचाने का आरोप लगाया.

स्मृति ईरानी के बयान पर हंगामा
मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने गुरुवार को फिर मोर्चा संभाला. स्मृति ईरानी ने सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी पर निशाना साधा. स्मृति ईरानी ने जेएनयू मामले का जिक्र करते हुए कहा कि वहां मां दुर्गा और महिषासुर के विषय में आपत्तिजनक पोस्टर लगाए गए. जब स्मृति ईरानी ने इस पर्चे का कंटेंट पढ़ा तो इसपर विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया. हंगामे के बीच कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई.

Advertisement

कांग्रेस ने स्मृति ईरानी के इस कदम को आपत्तिजनक बताते हुए माफी मांगने की मांग की है. कांग्रेस के नेता आनंद शर्मा ने कहा कि ये गलत परंपरा है और अगर मंत्री माफी नहीं मांगतीं हैं तो इसका असर सदन की कार्यवाही पर पड़ेगा.


विपक्ष पर बरसे जेटली
जेएनयू मुद्दे पर राज्यसभा में जमकर बहस हुई. सरकार की ओर से बोलते हुए नेता सदन अरुण जेटली ने कहा कि विपक्ष इस मुद्दे से बहस को भटकाने की कोशिश कर रहा है. जेटली ने कहा कि कोई विचारधारा देश को तोड़ने की बात करे तो ये स्वीकार्य नहीं. यह बात बहुत स्पष्ट है कि इस देश में शैक्षिक स्वतंत्रता पर कोई पाबंदी नहीं है. जेटली ने कहा कि कोई राष्ट्रविरोधी विचारधारा को कैसे स्वीकर कर सकता है. जेटली ने कहा कि जादवपुर यूनिवर्सिटी में भी देश विरोधी नारे लगे. ये कैसी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है?

Advertisement

 

जेटली ने कहा कि विवाद उस बात को लेकर है कि जिसमें वैसे पोस्टर दिखाए गए. जिसमें अफजल और मकबूल को सजा देने को न्यायिक हत्याओं के रूप में दिखाया गया. जेटली ने कहा कि हम सब जानते हैं कि अफजल गुरु की सोच क्या थी. जेटली ने सवाल खड़ा किया कि कैसे कोई इस नारे के समर्थन में खड़ा हो सकता है- कश्मीर की आजादी...तक...भारत के टुकड़े. जेटली ने विपक्ष पर सवाल खड़ा किया कि ऐसी स्थिति में पुलिस क्या करती कार्रवाई नहीं करती तो?. साथ ही कहा कि प्रतिबंध के बावजूद जेएनयू में ये कार्यक्रम किया गया. जेटली ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी को जेएनयू जाते वक्त सोचना चाहिए था कि वे किसके समर्थन में खड़े हो रहे हैं.

 

दिल्ली में सालभर से कोई सांप्रदायिक तनाव नहीं
इसके पहले राजनाथ ने सदन में कहा कि दिल्ली में लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने के लिए पुलिस हरसंभव कोशिश कर रही है. बीते एक साल में दिल्ली में सांप्रदायिक तनाव या हिंसा की एक भी घटना नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि पटियाला हाउस कोर्ट में हुई घटना के बाद एफआईआर दर्ज किया गया. इसके बाद कानून के मुताबिक हर जरूरी कदम उठाए गए. मामले में गृह मंत्री धाराएं और जुर्माना तय नहीं कर सकता. यह काम सिर्फ पुलिस और कोर्ट ही कर सकती है. हम पुलिस कार्रवाई में दखल नहीं देते.

Advertisement

दिग्विजय सिंह ने की आजतक के स्टिंग की चर्चा
राज्यसभा में जेएनयू मसले पर राजनाथ सिंह के जवाब के दौरान कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने पटियाला हाउस कोर्ट परिसर में हुई मारपीट के बाद आजतक के स्टिंग ऑपरेशन का हवाला देते हुए रहा कि आरोपी क्यों बाहर हैं? उपसभापति पीजे कूरियन ने गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू के सदन में नहीं होने की बात उठाई.

जेएनयू के गर्ल्स हॉस्टल में नहीं गई पुलिस
राजनाथ सिंह ने कहा कि दिल्ली में एफआईआर की संख्या बढ़ी है. इसकी वजह पुलिस का सुलभ होना है. दिल्ली पुलिस ने महिला सुरक्षा के लिए कई बड़े कदम उठाए हैं. ऑपरेशन शिष्टाचार, ऑपरेशन हिम्मत, ऑपरेशन निर्भीक जैसी बड़ी कार्रवाई की है. सिंह ने कहा कि जेएनयू में गर्ल्स हॉस्टल में पुलिस के जाने के आरोप के बारे में गृह मंत्रालय या पुलिस के पास कोई सूचना नहीं है. जांच के दौरान किसी पुलिस वाले के सादे ड्रेस में गर्ल्स हॉस्टल जाने की बात सामने आएगी तो हम कड़ी कार्रवाई करेंगे.

हमलावर वकीलों को जमानत में जल्दी क्यों
सदन में कांग्रेस सासंद गुलाम नबी आजाद ने दिल्ली पुलिस पर जेएनयू मामले को जटिल बनाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कन्हैया के फूटेज के साथ भी छेड़छाड़ की गई है. असली वीडियो पर कार्रवाई नहीं हुई. कोर्ट में हमला करने वाले वकीलों को गिरफ्तार करने में देरी और जमानत पर छोड़ने में जल्दी की गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement