Advertisement

PM मोदी की जयपुर रैली: ट्विटर पर भिड़े बीजेपी-कांग्रेस के आईटी सेल प्रमुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरने की कोशिश में कांग्रेस की सोशल मीडिया प्रमुख दिव्या स्पंदना को  एक पुराना वीडियो ट्वीटर पर साझा करने को लेकर माफी मांगनी पड़ी है.

दिव्या स्पंदना और अमित मालवीय, फाइल फोटो दिव्या स्पंदना और अमित मालवीय, फाइल फोटो
विवेक पाठक
  • नई दिल्ली,
  • 08 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 1:04 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरने की कोशिश में कांग्रेस की सोशल मीडिया प्रमुख दिव्या स्पंदना को  एक पुराना वीडियो ट्वीटर पर साझा करने को लेकर माफी मांगनी पड़ी है.

दरअसल शनिवार को कांग्रेस की सोशल मीडिया प्रमुख दिव्या स्पंदना द्वारा ट्विटर पर एक वीडियो अपलोड किया गया. जिसे लेकर उनका दावा था कि यह पीएम मोदी की शनिवार को जयपुर में हुई रैली का है. इस वीडियो में गुस्साई हुई राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के खिलाफ नारे लगाते हुए नजर आ रहे हैं.

Advertisement
वीडियो साझा करते हुए दिव्या ने फेसबुक पर शक ज़ाहिर करने हुए राजनीतिक पक्षपातपूर्ण होने का आरोप लगाते हुए कहा कि वीडियो कुछ अजीब कारणों की वजह से फेसबुक पर अपलोड नहीं हो पा रहा है.दिव्या द्वारा साझा किए गए वीडियो में गुस्साई हुई भीड़ यह नारा लगाते हुए देखी जा सकती है, 'मोदी तुझसे बैर नहीं, वसुंधरा तेरी खैर नहीं'. जो वीडियो दिव्या ने शेयर किया वो पांच महीने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के झुनझुनू में हुए एक कार्यक्रम का बताया जा रहा है. जिसे दिव्या स्पंदना ने स्वयं माना है कि ये वीडियो मार्च के महीने का है, इसलिए वह इस पोस्ट के लिए माफी मांगती हैं.

दिव्या द्वारा माफी मांगने के बाद बीजेपी की आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने दिव्या आड़े हाथों लेते हुए ट्विटर पर लिखा 'कांग्रेस ने सेल्फ गोल किया है. पांच महीने पुराने वीडियो को शनिवार को हुई प्रधानमंत्री मोदी की जयपुर रैली के होने का दावा किया गया है.'

Advertisement

अमित मालवीय के बयान पर पलटवार करते हुए दिव्या ने उनके ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा 'हां हमसे यह गलती हुई है, लेकिन वह कंटेट असली है. क्या आप इसपर संज्ञान लेंगे अमित?' 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement