Advertisement

अध्यक्ष कोई भी हो सकता है, पर कांग्रेस में गांधी परिवार का एक्टिव रहना जरूरी: अय्यर

कांग्रेस अध्यक्ष पद से राहुल गांधी इस्तीफा देने पर अड़े हैं. वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर का कहना है कि नॉन गांधी कांग्रेस प्रमुख जरूर हो सकता है लेकिन गांधी परिवार को पार्टी में सक्रिय बना रहना चाहिए.

कांग्रेस अध्यक्ष पद से राहुल गांधी इस्तीफा देने पर अड़े हैं कांग्रेस अध्यक्ष पद से राहुल गांधी इस्तीफा देने पर अड़े हैं
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 जून 2019,
  • अपडेटेड 10:55 PM IST

कांग्रेस अध्यक्ष पद से राहुल गांधी इस्तीफा देने पर अड़े हैं. इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर का कहना है कि नॉन गांधी (गांधी परिवार के अलावा) कांग्रेस प्रमुख जरूर हो सकता है लेकिन गांधी परिवार को पार्टी में सक्रिय बना रहना चाहिए.

अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि राहुल गांधी कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर रहेंगे या नहीं. इस बीच वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर का कहना है, 'गैर-गांधी पार्टी प्रमुख हो सकते हैं, लेकिन गांधी परिवार को संगठन के भीतर सक्रिय रहना चाहिए.' उन्होंने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी का उद्देश्य 'गांधी-मुक्त कांग्रेस' है, इसलिए 'कांग्रेस-मुक्त भारत' का नारा है. उन्होंने कहा कि सबसे बेहतर रहेगा कि राहुल पार्टी प्रमुख बने रहें, लेकिन साथ ही राहुल की अपनी इच्छाओं का भी सम्मान किया जाना चाहिए.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'मुझे यकीन है कि पार्टी प्रमुख के रूप में नेहरू-गांधी के बिना हम पार्टी के रूप में जीवित रह सकते हैं, बशर्ते नेहरू-गांधी पार्टी में सक्रिय रहें ताकि संकट के गंभीर मामलों को सुलझाने में मदद करते रहें.' अय्यर ने कहा कि राहुल ने पार्टी को उनका विकल्प खोजने के लिए लगभग एक महीने का वक्त दिया है. हालांकि इस मुद्दे पर कांग्रेस के भीतर भ्रम पैदा हो गया है. वहीं पार्टी राहुल के ही पद पर बने रहने के पक्ष में है.

बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा था. वहीं भारतीय जनता पार्टी ने इस चुनाव में प्रचंड बहुमत हासिल कर एक बार फिर से सरकार बनाई. चुनाव परिणाम आने के बाद से ही राहुल गांधी अपने पद से इस्तीफा देने पर अड़ गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement