Advertisement

राम माधव बोले- इमरान खान PM मोदी की निंदा कर रहे थे तब कांग्रेस ताली बजा रही थी

संयुक्त राष्ट्र महासभा से इतर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और उनके पाकिस्तानी समकक्ष महमूद कुरैशी के बीच बैठक होनी थी. बाद में भारत ने पाकिस्तान के साथ वह बैठक रद्द कर दी थी.

भाजपा महासचिव राम माधव भाजपा महासचिव राम माधव
वरुण शैलेश
  • नई दिल्ली,
  • 25 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 9:58 PM IST

राफेल सौदे को लेकर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग जारी है. दोनों दल एक-दूसरे के खिलाफ आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. इस बीच, भाजपा महासचिव राम माधव ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना कर रहे थे तो कांग्रेस ताली बजा रही थी. उन्हें याद होना चाहिए कि जब नवाज शरीफ ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को 'देहाती औरत' कहा था तो मोदी जी सहित हम सभी कांग्रेस के समर्थन में खड़े थे.

Advertisement

राम माधव ने कहा, 'हम उस विचारधारा के लोग हैं जिनके डीएनए में अखंड भारत है. कोई कितना भी प्रयत्न करे, एक इंच भी कश्मीर की जमीन नहीं देंगे. 50 साल तक अखंडवाद से लड़ने के लिए तैयार हैं.'

बौखलाए इमरान का PM मोदी पर तंज, कहा- छोटे लोगों के पास दूरदर्शी सोच नहीं

दरअसल, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने न्यूयार्क में विदेश मंत्री स्तर की बैठक को रद्द किए जाने संबंधी भारत के निर्णय को 'अहंकारी' रुख बताया था. उन्होंने कहा था कि भारत के 'नकारात्मक' रुख से वह 'निराश' हैं. इस दौरान इमरान खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बिना नाम लिए तंज कसा. उन्होंने ट्वीट किया, 'शांति बहाली के लिए वार्ता की मेरी पहल पर भारत ने अहंकारी और नकारात्मक प्रतिक्रिया दी है, जिससे मैं बेहद निराश हूं. हालांकि मैं पूरी जिंदगी छोटे लोगों से मिला हूं, जो ऊंचे पदों पर बैठे हैं, लेकिन इनके पास दूरदर्शी सोच नहीं होती है.'

Advertisement

इमरान खान की इसी प्रतिक्रिया की तरफ इशारा करते हुए एक कार्यक्रम के दौरान राम माधव इशारा बोल रहे थे. असल में, न्यूयॉर्क में भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों की बैठक पर कांग्रेस ने तंज कसा था. कांग्रेस ने जम्मू कश्मीर में तीन पुलिसकर्मियों की बर्बर हत्या और पाकिस्तान द्वारा कश्मीरी बुरहान वानी का महिमामंडन करने वाली डाक टिकटें जारी करने का हवाला देते हुए उस प्रस्तावित बैठक की आलोचना की थी.

संयुक्त राष्ट्र महासभा से इतर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और उनके पाकिस्तानी समकक्ष महमूद कुरैशी के बीच यह बैठक होनी थी. हालांकि बाद में भारत ने पाकिस्तान के साथ वह बैठक रद्द कर दी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement