Advertisement

संबित ने नेशनल हेराल्ड के जरिए साधा निशाना, कांग्रेस पहुंच गई चुनाव आयोग

संबित पात्रा ने नेशनल हेराल्ड मामला उठाया और सोनिया-राहुल गांधी को भ्रष्ट बताया. कांग्रेस ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग में यह कहते हुए की है कि जिस राज्य में अगले महीने चुनाव है, वहां बिना इजाजत कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस कैसे कर सकता है.

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा (फोटो-PTI) बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा (फोटो-PTI)
रविकांत सिंह/रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 27 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 5:52 PM IST

भोपाल में बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा की प्रेस कॉन्फ्रेंस के खिलाफ कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत की है. कांग्रेस ने पात्रा और स्थानीय एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. कांग्रेस ने अपने आरोप में कहा कि बिना इजाज़त संबित पात्रा ने भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस की, इसलिए चुनाव आयोग को उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.

बीजेपी प्रवक्ता ने शनिवार को भोपाल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर नेशनल हेराल्ड मामले में यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा. पात्रा ने इन दोनों नेताओं को भ्रष्ट बताया. हेराल्ड मामले को 'क्लासिक केस' बताते हुए पात्रा ने कहा कि सोनिया और राहुल गांधी को इस केस में जवाबदेह बनाया जाना चाहिए. हालांकि उन्होंने राफेल से जुड़े सवाल पर कोई जवाब नहीं दिया.

Advertisement

पात्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, 'हमारे पास गांधी परिवार की सच्चाई सामने लाने के लिए पर्याप्त सबूत हैं. मध्य प्रदेश के लोगों को गांधी परिवार का असली चेहरा देखना चाहिए.'

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, '62 कार सेवकों को जलाया तो कांग्रेस ने क्या किया, आप सिर्फ मुसलमानों के लिए आंसू बहाते हैं. गांधी परिवार ने पांच हजार करोड़ रुपए की लूट खसोट की है, राहुल गांधी और सोनिया गांधी 50 हजार रुपए के मुचलके पर बाहर हैं. उन्होंने कहा कि सेमीफाइनल और मोदी की परीक्षा की बात होती है. मैं पूछता हूं कि इस परीक्षा में सिर्फ एक ही व्यक्ति क्यों भाग ले रहे हैं, दूसरे व्यक्ति कहां हैं.' पात्रा ने कहा, कई दशकों से गांधी परिवार ने देश को लूटने का काम किया है. मध्यप्रदेश में भी एजेएल के माध्यम से इन्होंने भोपाल की जनता को लूटा.

Advertisement

पात्रा ने कहा, 'यह प्रेस कॉन्फ्रेंस एक खास जगह पर हो रही है. इस जगह की खास बात यह है कि पीछे दिख रही बिल्डिंग (सिटी सेंटर) एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) को अलॉट हुई थी जहां नेशनल हेराल्ड की प्रिंटिंग होनी थी. हालांकि इसे खाली करने के लिए तीन बार आदेश जारी किए गए लेकिन किया नहीं किया. अब यह मामला कोर्ट में जा रहा है. पुलिस भी अपनी रिपोर्ट फाइल करने जा रही है. राहुल गांधी को एक-एक पैसे का हिसाब देना होगा.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement