Advertisement

58 साल बाद गुजरात में 12 मार्च को होगी कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक

आगामी लोकसभा चुनावों पर चर्चा के लिए गुजरात में मंगलवार को कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक होने जा रही है. इस बैठक की अध्यक्षता राहुल गांधी करेंगे. कांग्रेस की निर्णय लेने वाली शीर्ष इकाई सीडब्ल्यूसी की बैठक गुजरात में 58 साल बाद हो रही है.

प्रियेका गांधी और राहुल गांधी (फोटो-आजतक) प्रियेका गांधी और राहुल गांधी (फोटो-आजतक)
aajtak.in
  • अहमदाबाद,
  • 11 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 8:25 PM IST

आगामी लोकसभा चुनावों पर चर्चा के लिए गुजरात में मंगलवार को कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक होने जा रही है. इस बैठक की अध्यक्षता राहुल गांधी करेंगे.  कांग्रेस की निर्णय लेने वाली शीर्ष इकाई सीडब्ल्यूसी की बैठक गुजरात में 58 साल बाद हो रही है. इससे पहले 1961 में बैठक हुई थी. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल पार्टी में शामिल होंगे.

Advertisement

बताया जा रहा है कि बैठक के बाद गांधीनगर के अडालज में एक रैली होगी जिसमें कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा राजनीति में आने के बाद पहली बार जनसभा को संबोधित कर सकती हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा प्रमुख अमित शाह के गृह राज्य में आयोजित की जा रही रैली में कांग्रेस ने करीब तीन लाख लोगों के आने का दावा किया है. एक महीने के भीतर राहुल गांधी का गुजरात का यह दूसरा दौरा होगा. इससे पहले उन्होंने 14 फरवरी को वलसाड जिले में रैली को संबोधित किया था.

पार्टी की प्रदेश इकाई के प्रमुख अमित चावड़ा ने बताया कि सरदार पटेल स्मृति भवन में बैठक के बाद राहुल गांधी, संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री जन संकल्प रैली में हिस्सा लेंगे.

Advertisement

सीडब्ल्यूसी की बैठक के पहले पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रार्थना सभा में हिस्सा लेने गांधी आश्रम जाएंगे. वहां पर तमाम नेता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे. वर्ष 1930 में यहां साबरमती आश्रम से 12 मार्च को महात्मा गांधी ने ऐतिहासिक दांडी यात्रा शुरू की थी. वर्ष 2019, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के तौर पर भी मनाया जा रहा है.

 23 अप्रैल को गुजरात में है वोटिंग

गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीटों पर 23 अप्रैल को चुनाव होंगे. राज्य में करीब 4.49 करोड़ मतदाता हैं. मतदान 51,729 बूथों पर किये जाएंगे. कुल 441,464,178 मतदाताओं में 2,32,68,568 पुरुष मतदाता तथा 2,14,88,247 महिला मतदाता हैं. चुनाव आयोग ने रविवार को बताया कि आम चुनाव का कार्यक्रम 7 चरणों में मुकम्मल होगा, जिसका शंखनाद 11 अप्रैल से होगा. आयोग ने बताया कि पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल, दूसरे का 18 अप्रैल, तीसरे का 23 अप्रैल, चौथे का 29 अप्रैल, पांचवें का छह मई, छठे का 12 मई और अंतिम यानी सातवें चरण का मतदान 19 मई को होगा, वहीं सभी चरणों के लिए मतगणना एक ही दिन 23 मई को होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement