Advertisement

राहुल गांधी ने केरल के सीएम को लिखा खत, पुल के पुनर्निर्माण की मांग

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को खत लिखा है. राहुल ने मलप्पुरम जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र चुंगथरा में कुरुम्बिलंगोड और चुंगथारा गांव के बीच केप्पिनिकादुव पुल के पुनर्निर्माण की मांग की है. बता दें, इस साल केरल में भयंकर बाढ़ आया था. इस वजह से सैकड़ों लोग की मौत हो गई थी और करोड़ों की संपत्ति की नुकसान पहुंचा था. अभी भी कई हजार लोग राहत शिविरों में हैं.

कुछ दिन पहले बाढ़ प्रभावित केरल के दौरे पर थे राहुल गांधी (फोटो-IANS) कुछ दिन पहले बाढ़ प्रभावित केरल के दौरे पर थे राहुल गांधी (फोटो-IANS)
मौसमी सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 03 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 4:27 PM IST

  • केरल में राहुल गांधी का संसदीय क्षेत्र वायनाड सबसे ज्यादा रहा बाढ़ प्रभावित
  • राज्य में भयंकर बाढ़ आई थी और इस वजह से सैकड़ों लोग की मौत हो गई

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को खत लिखा है. राहुल ने मलप्पुरम जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र चुंगथरा में कुरुम्बिलंगोड और चुंगथारा गांव के बीच केप्पिनिकादुव पुल के पुनर्निर्माण की मांग की है. इस साल केरल में भयंकर बाढ़ आई थी. इस वजह से सैकड़ों लोग की मौत हो गई थी और करोड़ों की संपत्ति की नुकसान पहुंचा था. अभी भी कई हजार लोग राहत शिविरों में हैं.

Advertisement

तीस अगस्त को राहुल गांधी चार दिन की यात्रा पर अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड में थे. वायनाड केरल के बाढ़ से सर्वाधिक प्रभावित जिलों में से एक है. वायनाड रवाना होने से पहले राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी सरकार के तीन मंत्रियों को पत्र लिखकर केरल के लिए केंद्रीय मदद की मांग की थी.

वायनाड के सांसद राहुल गांधी ने केंद्रीय मंत्रियों नरेंद्र सिंह तोमर, हर्षवर्धन और नितिन गडकरी को पत्र लिखकर केरल में बाढ़ पुनर्वास कार्यों के लिए मदद मांगी थी. बता दें कि समुद्र तटीय केरल में बाढ़ की विकराल लहरों ने जमकर तबाही मचाई.

प्रदेश में बाढ़, भारी बारिश और भूस्खलन से 100 से अधिक नागरिकों की मौत हो गई, जबकि हजारों लोग बेघर हो गए. लाखों लोगों ने अपने घर छोड़ राहत शिविरों में शरण लेने को विवश हुए. अकेले वायनाड में ही 50 हजार लोगों ने राहत शिविरों में शरण ली थी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement