Advertisement

गोवा और पंजाब में कांग्रेस की सरकार का दावा, राज्यों के प्रभारी ने सोनिया गांधी को दी रिपोर्ट

पंजाब और गोवा से मिली रिपोर्ट पर सोनिया का खुश होना लाजमी है लेकिन उन्हें 11 मार्च का बेसब्री से इंतज़ार है क्योंकि असली रिपोर्ट तो जनता ही देगी.

पंजाब में पूर्ण बहुमत की सरकार बनने का दावा पंजाब में पूर्ण बहुमत की सरकार बनने का दावा
कुमार विक्रांत
  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 5:30 PM IST

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भले ही 1998 के बाद चुनाव प्रचार से दूर रहीं हों, लेकिन चुनाव नतीजों को लेकर वो काफी चिंतित हैं. आखिर इस बार कमान उनके बेटे और पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी के हाथों में हैं. चुनाव के बाद उनको पार्टी की कमान भी सौंपनी है, इसलिए नतीजों को लेकर सोनिया गांधी की चिंता लाजमी ही है.

सोनिया गांधी ने गोवा के प्रभारी और पार्टी महासाचिव दिग्विजय सिंह से गोवा चुनाव के नतीजों पर रिपोर्ट मांगी. सूत्रों के मुताबिक दिग्विजय सिंह ने सोनिया को सौंपी रिपोर्ट में बताया कि, कांग्रेस निश्चित तौर पर गोवा में सबसे बड़ी पार्टी बनेगी और 2-3 समान विचारधारा वाले निर्दलियों की मदद से सरकार बना लेगी. हालांकि दिग्विजय ने रिपोर्ट में ये भी कहा है कि कुछ सीटें ऐसी हैं जिन पर कांटे की टक्कर है, वहां से अगर पार्टी जीत जाती है तो कांग्रेस अपने दम पर ही सरकार बना सकती है.

Advertisement

पंजाब में पूर्ण बहुमत!

कुछ ऐसी ही रिपोर्ट पंजाब कांग्रेस प्रभारी आशा कुमारी की ओर से सोनिया गांधी को दी गई है. सूत्रों के मुताबिक आशा कुमारी ने भी अपनी रिपोर्ट में कहा है कि पंजाब में कांग्रेस 62-65 सीटें जीतकर सरकार बनाने जा रही है. दोनों राज्यों से मिली रिपोर्ट पर सोनिया का खुश होना लाजमी है लेकिन उन्हें 11 मार्च का बेसब्री से इंतज़ार है क्योंकि असली रिपोर्ट तो जनता ही देगी.

आखिर दोनों राज्यों से मिली रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस बॉर्डर लाइन पर है . वैसे भी बॉर्डर लाइन बड़ी संवेदनशील जगह होती है, जहां हार-जीत का अनुमान लगाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. ऐसे में कांग्रेसियों की रिपोर्ट पर भले ही फिलहाल सोनिया ने राहत की सांस ली हो, लेकिन बॉर्डर लाइन केस में आखिरी फैसला नतीजे वाले दिन यानी 11 मार्च को ही होना है और तब तक कांग्रेस की धड़कनें बढ़ी ही रहने वाली हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement