Advertisement

भंडारी से कारोबारी रिश्ता नहीं, वाड्रा को बचाने में जुटी है कांग्रेस: सिद्धार्थनाथ सिंह

बीजेपी नेता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने हथियारों के कथित डीलर संजय भंडारी से रिश्ते को लेकर कांग्रेस पर पलटवार किया है. बीजेपी नेता ने कहा कि कांग्रेस रॉबर्ट वाड्रा पर लगे आरोपों से ध्यान भटकाने के लिए उन पर बेवजह के आरोप लगा रही है.

सिद्धार्थ नाथ सिंह, बीजेपी नेता सिद्धार्थ नाथ सिंह, बीजेपी नेता
अमित कुमार दुबे
  • नई दिल्ली,
  • 31 मई 2016,
  • अपडेटेड 9:41 PM IST

बीजेपी नेता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने हथियारों के कथित डीलर संजय भंडारी से रिश्ते को लेकर कांग्रेस पर पलटवार किया है. बीजेपी नेता ने कहा कि कांग्रेस रॉबर्ट वाड्रा पर लगे आरोपों से ध्यान भटकाने के लिए उन पर बेवजह के आरोप लगा रही है.

सामाजिक स्तर पर भंडारी से पहचान: सिद्धार्थ नाथ सिंह
सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कांग्रेस के आरोपों पर जवाब देते हुए कहा कि 'मैं संजय भंडारी को जानता हूं लेकिन मेरी ये पहचान केवल सामाजिक स्तर पर है और सामाजिक पहचान रखना कोई गुनाह नहीं है, उनसे मेरा कोई कारोबारी रिश्ता नहीं है और जो 400 फोन कॉल्स की बात कही जा रही है वो निराधार है.' बीजेपी नेता ने कहा कि वो किसी भी तरह की जांच के लिए तैयार हैं.

Advertisement

कांग्रेस पर वाड्रा को बचाने का आरोप
कांग्रेस पर हमला करते हुए सिद्धार्थ नाथ ने कहा कि संजय भंडारी से रॉबर्ट वाड्रा के कारोबारी रिश्ते का उजागार होने के बाद कांग्रेस अब इस मुद्दे से लोगों का ध्यान भटकाने में जुटी है. और इसी कड़ी में उनपर बेवजह का आरोप लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वित्त मंत्रालय को रॉबर्ट वाड्रा और संजय भंडारी के बीच रिश्ते की खबर मिली है और मामले की जांच की जा रही है. वित्त मंत्रालय इस बात की जांच कर रहा है कि क्‍या भंडारी ने लंदन में साल 2009 में रॉबर्ट वाड्रा के लिए बेनामी घर खरीदा था.

कांग्रेस ने बीजेपी से मांगी सफाई
दरअसल रॉवर्ट वाड्रा प र लगे आरोपों के बीच कांग्रेस ने बीजेपी को चुनौती देते हुए उसकी पार्टी के एक नेता सिद्धार्थ नाथ सिंह के हथियारों के संजय भंडारी के साथ लगातार संपर्क को लेकर सफाई मांगी है. साथ दोनों के बीच रिश्तों को लेकर न्यायिक जांच की मांग की है. वहीं इस मामले पर वाड्रा के वकीलों ने सफाई देते कहा, 'उनके पास प्रत्‍यक्ष या परोक्ष रूप से ऐसा कोई घर नहीं है जिसे लंदन में बताया जा रहा है और रॉबर्ट वाड्रा ने संजय भंडारी के साथ कोई वित्तीय लेन-देन नहीं किया है'.

Advertisement

छापेमारी में मिले कई गोपनीय दस्तावेज
इस बीच दक्षिण दिल्ली में रहने वाले संजय भंडारी के घर इनकम टैक्स विभाग की ओर से अप्रैल में की गई छापेमारी से खुलासा हुआ है कि वह कुछ ही सालों में करोड़पति बन गए. इनकम टैक्स विभाग के सूत्रों के मुताबिक संजय भंडारी ने गैरकानूनी पैसा अपने अकाउंट में लाने के लिए कई दर्जन फर्जी कंपनियां बनाईं. उसकी पत्नी सोनिया भंडारी भी इन कंपनियों के डायरेक्टर्स में शामिल हैं. बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान भंडारी के आवास से काफी दस्तावेज जब्त किए गए हैं. हालांकि इस संबंध में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

वाड्रा के लिए हुई थी घर की डील
माना जा रहा है कि भंडारी के सहयोगी सुमित चंद्रा रॉबर्ट वाड्रा के संपर्क में थे और ईमेल के जरिए उन्होंने लंदन में वाड्रा के लिए घर खरीदने पर चर्चा की थी. जिसे बाद में साल 2010 में बेच दिया गया. उस समय घर की कीमत 19 करोड़ रुपये थी.

(आज तक ब्यूरो के इनपुट के साथ)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement