Advertisement

जिन बहनों के लिए बहाए थे आंसू, उन्हीं से मिलने शाहीन बाग जाएं मोदी: अधीर रंजन

भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के बीच शाहीन बाग के मसले पर जारी लड़ाई में अब कांग्रेस भी कूद गई है. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी का कहना है कि अगर पीएम मोदी ईमानदार हैं तो शाहीन बाग जरूर जाएं.

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी (फाइल फोटो) कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 3:31 PM IST

  • शाहीन बाग के मसले पर अधीर रंजन का वार
  • ‘ईमानदार हैं तो शाहीन बाग जरूर जाएं मोदी’
  • अरविंद केजरीवाल ने भी दिया था बयान

दिल्ली के शाहीन बाग में पिछले एक महीने से नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ जारी प्रदर्शन राष्ट्रीय राजनीति में चर्चा का विषय बना हुआ है. दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी इस मुद्दे की गूंज है. अब कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने एक बार फिर इसी मसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा है. अधीर रंजन ने कहा है कि अगर प्रधानमंत्री ईमानदार हैं, तो शाहीन बाग जरूर जाएं.

Advertisement

लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन ने कहा, ‘..तीन तलाक कानून के वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुस्लिम बहनों के लिए आंसू बहा रहे थे, अब उन्हें शाहीन बाग जाना चाहिए. शाहीन बाग में जहां माताएं-बहनें इस मसले को लेकर बैठी हैं, उन्हें वहां जाना चाहिए अगर वह ईमानदार हैं तो’.

गौरतलब है कि अधीर रंजन चौधरी ने लगातार पीएम मोदी और अमित शाह पर निशाना साधा है. जब सरकार CAA को लाई थी, तब भी अधीर रंजन ने कहा था कि मोदी-शाह खुद घुसपैठिए हैं, जो गुजरात से यहां दिल्ली आए हैं.

Delhi Election 2020: केजरीवाल बोले- मेरी हरी झंडी, मोदी सरकार खुलवाए शाहीन बाग का रास्ता

शाहीन बाग बना चुनावी मुद्दा

दिल्ली की चुनावी जंग में शाहीन बाग इस वक्त सबसे बड़ा मुद्दा बनकर उभरा है. भारतीय जनता पार्टी लगातार इस मसले को लेकर विपक्ष को घेर रही है और शाहीन बाग में प्रदर्शन करने वाले लोगों को भारत को तोड़ने वाला बता रही है.

Advertisement

गृह मंत्री अमित शाह ने एक सभा के दौरान कहा था कि दिल्ली वाले इतना जोर से ईवीएम का बटन दबाएं कि वोट यहां डले और करंट शाहीन बाग तक लगे. अमित शाह के अलावा केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी शाहीन बाग के मसले पर विपक्ष को घेरा और आरोप लगाया कि वो टुकड़े-टुकड़े गैंग है जो देश को तोड़ने का काम कर रहा है.

इसे पढ़ें... शाहीन बाग में 'करंट' पर पीके का अमित शाह को जवाब, ‘जोर का झटका धीरे से ही लगना चाहिए’

बीजेपी के सवालों का जवाब देने के लिए खुद अरविंद केजरीवाल ने मोर्चा संभाला. दिल्ली सीएम ने सोमवार को कहा कि बीजेपी वाले एक घंटे में शाहीन बाग का रास्ता खुलवाएं, इसमें उनकी पूरी तरह से हामी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement