Advertisement

अधीर रंजन चौधरी बने संसद की लोक लेखा समिति के चेयरमैन

लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी को संसद की लोक लेखा समिति का चेयरमैन बनाया. संसद की ताकतवार मानी जाने वाली इस समिति के चेयरमैन का पद परंपरा के तौर पर विपक्ष के पास रहता है.

कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी (फाइल फोटो-IANS) कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी (फाइल फोटो-IANS)
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 26 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 3:42 AM IST

लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी को संसद की लोक लेखा समिति (पीएसी) का चेयरमैन बनाया. संसद की ताकतवार मानी जाने वाली इस समिति के चेयरमैन का पद परंपरा के तौर पर विपक्ष के पास रहता है. इससे पहले पीएसी चेयरमैन, कांग्रेस पार्टी के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे थे.

इसके अलावा बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी को पब्लिक अंडरटेकिंग कमेटी का चेयरमैन बनाया गया. वहीं, बीजेपी सांसद गिरीश भालचंद्र बापट को प्राक्कलन समिति, बीजेपी सांसद गणेश सिंह को अन्य पिछड़ा वर्ग का कल्याण समिति, बीजेपी सांसद किरिट प्रेमजी भाई सोलंकी को अन्य अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों का कल्याण समिति का चेयरमैन बनाया गया.

Advertisement

अधीर रंजन चौधरी के लिए कांग्रेस ने भेजा था प्रस्ताव

कांग्रेस ने लोक लेखा समिति (पीएसी) के चेयरमैन पद के लिए अधीर रंजन चौधरी के नाम का प्रस्ताव किया था. पश्चिम बंगाल के बहरामपुर सीट से पांचवीं बार सांसद चुने गए अधीर रंजन चौधरी को कांग्रेस ने लोकसभा में पार्टी का नेता बनाया है.

22 सदस्यों की लोक लेखा समिति का है ये काम

बता दें, 17वीं लोकसभा में कांग्रेस पार्टी नेता प्रतिपक्ष की हैसियत पाने से चूक गई. इसके बाद सभी विपक्षी दलों से विमर्श के बाद लोक लेखा समिति के चेयरमैन का पद कांग्रेस को देने का फैसला किया गया. लोकलेखा समिति संसद की ताकतवार मानी जानेवाली समिति है. इसके अध्यक्ष का नाम लोकसभा अध्यक्ष तय करते हैं. समिति भारत सरकार के खर्चो की लेखा परीक्षा करती है. इसमें 22 सदस्य होते हैं. इनमें से 15 सदस्य लोकसभा और 7 राज्यसभा से नामित किए जाते हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement