Advertisement

अगस्ता पर बोले आजाद- धमकाने से कुछ नहीं होगा आरोप साबित करे केंद्र

अगस्ता वेस्टलैंड डील को लेकर विरोधियों के निशाने पर आई कांग्रेस पार्टी के बचाव में कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद उतर आए हैं. उन्होंने बचाव की नीति अपनाते हुए केंद्र पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि 'बीजेपी अफवाहें फैलान में काफी आगे है. बीजेपी पिछले 40-50 सालों से ऐसा करती आई है.' उन्होंने ये भी कहा कि अगर इस सरकार में दम है तो आरोप साबित करके दिखाए. केवल धमकाने से कुछ नहीं होगा.

सबा नाज़
  • नई दिल्ली,
  • 29 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 7:34 PM IST

अगस्ता वेस्टलैंड डील को लेकर विरोधियों के निशाने पर आई कांग्रेस पार्टी के बचाव में कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद उतर आए हैं. उन्होंने बचाव की नीति अपनाते हुए केंद्र पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि 'बीजेपी अफवाहें फैलान में काफी आगे है. बीजेपी पिछले 40-50 सालों से ऐसा करती आई है.' उन्होंने ये भी कहा कि अगर इस सरकार में दम है तो आरोप साबित करके दिखाए. केवल धमकाने से कुछ नहीं होगा.

Advertisement

गुलाम नबी आजाद ने कहा 'पूरी कैबिनेट अगस्ता डील को लेकर परेशान है. उन्हें कांग्रेस को बदनाम करने का टास्क दिया गया है.'

गुलाम नबी आजाद ने केंद्र से पूछे 6 सवाल-

1. अगर यूपीए सरकार ने पैसा लिया होता तो क्या डील रद्द की जाती या सीबीआई जांच के आदेश दिए जाते.

2. केंद्र को ये मुद्दा मानसून सत्र में उठाना चाहिए था और जांच भी करवानी चाहिए थी.

3. मैं मंत्री नहीं हूं और अगर कोई मंत्री सदन को गुमराह करता है तो ये गलत है.

4. विपक्षी सांसद मंत्री नहीं हैं उनके पास केवल वो जानकारी है जो उन तक पहुंची है.

5. अगर रक्षा मंत्री ने संसद के बाहर जानकारी साझा की है ये गलत है. उन्हें संसद में ये मुद्दा सर्वप्रथम उठाना चाहिए था.

6. गांधी परिवार का नाम ही क्यों उठाया गया और इन्हें किसने उठाया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement