Advertisement

PM मोदी और पाक को बताई हद, कश्‍मीर पर ये हैं 35 'आजाद' बोल

गुलाम नबी आजाद ने कहा कि कश्मीर के हालात पीड़ादायक हैं. वहां 1990 से भी ज्यादा हालात खराब हैं.

गुलाम नबी आजाद गुलाम नबी आजाद
लव रघुवंशी/पीयूष शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 18 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 6:10 PM IST

आतंकी बुरहान वानी की हत्या के बाद से कश्मीर घाटी में पैदा हुई अशांति अभी भी कायम है. अब तक 40 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें दो पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने सोमवार को राज्यसभा में कश्मीर मसले पर हुई चर्चा में जहां केंद्र की मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया वहीं पाकिस्तान को भी चेताया कि वो अपनी हद ना भूले. जानें 35 'आजाद' बोल...

Advertisement

1. आतंकी पहले भी मारे गए लेकिन हालात कभी ऐसे पहले नहीं थे.

2. डीआईजी बच्‍चे का मुंह मसल रहा था. वहां के अखबारों में ऐसी तस्‍वीर छपी है.

3. आतंकियों और जनता में अंतर होना चाहिए.

4. कश्‍मीर में 2008 से भी बुरे हालात है इस समय.

5. इस समय घाटी में हर अस्‍पताल भरा हुआ है.

6. देश के किसी और राज्‍य में ऐसा नहीं होता जैसा कश्‍मीर में हो रहा है.

7. हरियाणा में भी प्‍लेटगन का इस्‍तेमाल नहीं हुआ है.

8. जनता को तकलीफ तो हम आपके साथ नहीं हैं.

9. कश्‍मीर में आम लोगों के साथ अन्‍याय हो रहा है.

10. इस पूरी हिंसा में अब तक 1800 लोग जख्‍मी हुए.

11. यदि जनता को तकलीफ हुई तो हम आपके साथ नहीं रहेंगे.

12. भारत के मुस्लिमों ने आईएसआईएस को नकारा है.

Advertisement

13. भारत में दूसरी सबसे ज्‍यादा आबादी मुस्लिमों की है.

13. समाज में दरार डालने वालों पर कार्रवाई हो.

14. सरकारें भरोसे पर चलती है. आज की सरकार पर कश्‍मीर का भरोसा नहीं.

15. गलत बयान करने वाले मंत्रियों पर कार्रवाई नहीं होती.

16. बीजेपी को घाटी का भरोसा जीतने में सदियां लगेंगी.

17. घाटी की ग्राउंड सिचुएशन खराब है.

18. लोग वहां खाने के बगैर रह रहे हैं.

19. दस दिनों से चल रहा माहौल ठंडा नहीं हो रहा. वजह तलाशी जाए.

20. हम इस समय का नाजायज फायदा नहीं उठाना चाहते हैं.

21. सब ने आग में घी डालने का ही काम किया है.

22. हम कश्‍मीर को जन्‍नत बनाना चाहते हैं.

23. मैं कश्‍मीर के मुसलमानों को धन्‍यवाद देना चाहता हूं कि उन्‍होंने अमरनाथ यात्रा बाधित नहीं होने दी.

24. कश्‍मीर में कर्फ्यू इसलिए तोड़ा गया क्‍योंकि उनका एक हिंदू भाई खत्‍म हो गया था और कश्‍मीरियों ने उसका अंतिम संस्‍कार करने का बीड़ा उठाया.

25. मैं कश्‍मीर में मीडिया के बंद होने के पक्षधर में नहीं हूं.

26. मीडिया भी आजकल लड़ाने वाला काम कर रही है.

27. मैं जाकिर के पक्ष में नहीं हूं. आप उस पर कार्रवाई करिए लेकिन उन पर भी तो आप कार्रवाई करिए जो गर्दन काटकर लाओ और तोहफा पाओ जैसी बातें बोलते हैं.

Advertisement

28. कश्‍मीर हिंसा से अब हमें सबक लेने की जरूरत है.

29. सब बीमारियों का जड़ है तो वो सिर्फ पाकिस्‍तान का वजूद.

30. माइनॉरिटी यदि शक के घेरे में आती है तो वो सिर्फ पाक की वजह से.

31. पाक से गुजारिश है कि वो हमारे मुसलमानों की चिंता करना छोड़ दे.

32. पाकिस्‍तान अपने मुल्‍क को देखें और हम अपने को.

33. शीशमहल पर रहने वाले दूसरों के घरों पर पत्‍थर नहीं मारा करते.

34. हमें हमारे हालात में छोड़ दे पाक. हम इनसे निपटने में सक्षम है.

35. एक ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई जाए. यह मेरी मांग है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement