Advertisement

जिस सांसद पर BJP ने लगाया हाथापाई का आरोप, उसने बताया संसद में क्या हुआ?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सवाल और केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के जवाब के बाद शुक्रवार को लोकसभा का माहौल बिगड़ गया. कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं में शुक्रवार को हाथापाई की नौबत आ गई.

बवाल के बाद कांग्रेस सांसद सदन से बाहर आ गए थे (फोटो: PTI) बवाल के बाद कांग्रेस सांसद सदन से बाहर आ गए थे (फोटो: PTI)
जितेंद्र बहादुर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 07 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 5:19 PM IST

  • लोकसभा में भिड़े कांग्रेस-बीजेपी नेता
  • सांसद मणिक्कम टैगोर ने बताया पूरा किस्सा
  • राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

लोकसभा में शुक्रवार को कांग्रेस और भाजपा सांसदों के बीच हाथापाई की नौबत आ गई. भाजपा की ओर से कांग्रेस सांसद मणिक्कम टैगोर पर केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन के साथ हाथापाई का आरोप लगाया गया. मणिक्कम टैगोर का कहना है कि बीजेपी द्वारा लगाए जा रहे आरोप पूरी तरह से झूठे हैं.

Advertisement

संसद में पैदा हुई स्थिति को समझाते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी के नेताओं की ओर से मैन हेंडल करने की कोशिश की गई थी, वहां पर ही एक महिला सांसद उन्हें उकसा रही थीं. कांग्रेस सांसद की ओर से लोकसभा स्पीकर को चिट्ठी लिखी गई है और इस मामले की जांच की मांग की गई है.

दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को केरल के वायनाड को लेकर एक सवाल पूछा. इसका जवाब केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को देना था, लेकिन उन्होंने राहुल गांधी के उस बयान पर जवाब देना शुरू कर दिया जो उन्होंने दिल्ली की एक रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर दिया था.

(वीडियो यहां देखें...)

इसी के बाद कांग्रेस के कई सांसद वेल में आए और केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन की ओर बढ़े. तभी बीजेपी नेताओं और कांग्रेस सांसदों के बीच धक्का-मुक्की की स्थिति पैदा हो गई. लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने इसके बाद सदन को स्थगित कर दिया.

Advertisement

ये भी पढ़ेंः बोडो समझौते का जश्न, पीएम बोले- मुझपर लोगों का आशीर्वाद, डंडों का असर नहीं

स्पीकर के सामने उठाया मुद्दा

सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी, अधीर रंजन चौधरी लोकसभा स्पीकर से मिले और शिकायत दर्ज कराई. वहीं दूसरी ओर संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी, केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने भी ओम बिड़ला से मुलाकात की और कांग्रेस सांसदों पर आरोप लगाया.

संसद से बाहर आने के बाद भी राहुल गांधी ने मोदी सरकार को निशाने पर लिया. राहुल ने कहा कि हमारे किसी सांसद ने हमला नहीं किया, जबकि हमारे नेताओं पर ही हमला हुआ है. सरकार मेरे सवाल का जवाब नहीं दे रही है, बल्कि दूसरी बातों को घुमा रही है.

संसद की कवरेज पढ़ें...

कांग्रेस की ओर से मांग की गई है कि केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन लोकसभा में इस मसले पर माफी मांगें और राहुल गांधी को अपनी बात रखने का मौका दिया जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement