Advertisement

सावरकर को भारत रत्न दिए जाने के संकल्प पर कांग्रेस बोली- भगवान ही बचाए देश को

महाराष्ट्र भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपने संकल्प पत्र में विनायक दामोदर सावरकर को भारत रत्न देने की वकालत की है. इस पर कांग्रेस ने निशाना साधा है और कहा है कि इस देश में कुछ भी हो सकता है.

मनीष तिवारी (फाइल फोटो) मनीष तिवारी (फाइल फोटो)
आनंद पटेल
  • नई दिल्ली,
  • 15 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 3:25 PM IST

  • BJP के संकल्प पत्र में वीर सावरकर को भारत रत्न दिलाने की मांग
  • सावरकर को भारत रत्न पर कांग्रेस ने कहा- इस देश में कुछ भी हो सकता है

महाराष्ट्र भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपने संकल्प पत्र में विनायक दामोदर सावरकर को भारत रत्न देने की वकालत की है. इस पर कांग्रेस ने निशाना साधा है और कहा है कि इस देश में कुछ भी हो सकता है.

Advertisement

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने तीखी प्रतिक्रिया दी. मनीष तिवारी ने कहा कि जब इस देश में 'महात्मा गांधी ने आत्महत्या किया' लिखा जा सकता है तो कुछ भी हो सकता है. गांधी की हत्या के लिए सावरकर को आपराधिक मुकदमे का सामना करना पड़ा. कपूर आयोग ने भी जांच की थी. उन्होंने कहा कि हाल ही में एक लेख में यह दावा किया गया था कि आयोग ने सावरकर को जिम्मेदार माना था. अब इस देश को भगवान ही बचाए.

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है. बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में वीर सावरकर को भारत रत्न दिलाने का भी वादा किया है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि उनकी सरकार केंद्र सरकार से ये मांग करेगी कि वीर सावरकर को भारत रत्न दिया जाए. वीर सावरकर के अलावा बीजेपी के संकल्प पत्र में सावित्री बाई फुले और ज्योति राव फुले को भी भारत रत्न दिलाने का वादा किया गया है.

Advertisement

कब है चुनाव?

बता दें कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 21 अक्टूबर को मतदान किया जाएगा. वहीं 24 अक्टूबर को मतगणना की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement