Advertisement

तिहाड़ जेल में बंद चिदंबरम की सेहत में गिरावट, AIIMS ले जाया गया

दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम को दिल्ली के एम्स ले जाया गया है. INX मीडिया मामले में आरोपी चिदंबरम के स्वास्थ्य में गिरावट आने के बाद सोमवार को उन्हें अस्पताल ले जाया गया. चिदंबरम आईएनएक्स मीडिया मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की रिमांड पर हैं.

पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम (PTI) पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम (PTI)
मुनीष पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 28 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 8:12 PM IST

  • पेट संबंधित दिक्कतों के चलते ले जाया गया AIIMS
  • इलाज के बाद वापस ईडी दफ्तर लाए गए चिदंबरम

दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम को दिल्ली के एम्स ले जाया गया है. INX मीडिया मामले में आरोपी चिदंबरम के स्वास्थ्य में गिरावट आने के बाद सोमवार को उन्हें अस्पताल ले जाया गया. चिदंबरम आईएनएक्स मीडिया मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की रिमांड पर हैं.

Advertisement

कोर्ट के निर्देशानुसार उन्हें स्वास्थ्य जांच के लिए सिर्फ एम्स ही ले जाया जा सकता. हालांकि अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है या सिर्फ चेकअप के लिए ले जाया गया है.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पेट से संबंधित दिक्कतों के चलते उन्हें AIIMS ले जाया गया. फिलहाल उनकी हालत स्थिर है और उन्हें छुट्टी दे दी गई है. छुट्टी मिलने के बाद चिदंबरम को वापस ईडी दफ्तर लाया गया.

क्या है मामला?

पी चिदंबरम अपने वित्त मंत्री कार्यकाल के दौरान आईएनएक्स मीडिया को विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) से मंजूरी देने में कथित अनियमितता मामले में संलिप्तता को लेकर 21 अगस्त को गिरफ्तार किए गए थे. तभी से चिदंबरम न्यायिक हिरासत में हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement