Advertisement

अंबेडकर जयंती पर हंगामा, पूर्व केंद्रीय मंत्री के खिलाफ केस दर्ज

अंबेडकर जयंती के कार्यक्रम के दौरान हंगामा, जिला अधिकारी के साथ गालीगलौज करने और उनको धमकाने के आरोप में पूर्व केंद्रीय मंत्री सर्वे सत्यनारायण के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
राम कृष्ण
  • हैदराबाद,
  • 15 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 10:47 AM IST

अंबेडकर जयंती के कार्यक्रम के दौरान हंगामा, जिला अधिकारी के साथ गालीगलौज करने और उनको धमकाने के आरोप में पूर्व केंद्रीय मंत्री सर्वे सत्यनारायण के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इस बाबत हैदराबाद के कुकतपल्ली के तहसीलदार EB नागराज ने कांग्रेस नेता सत्यनारायण के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी थी, जिसके आधार पर केस दर्ज किया गया है.

उनके खिलाफ भारतीय दंड संहित की धारा 341, 332 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है. कुकतपल्ली थाने के सब-इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने मामले की जांच कर रहे हैं. नागराज ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि शनिवार को 11 बजे से अंबेडकर जयंती पर कुकतपल्ली जंक्शन में कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में मेडचल मल्काजगिरी के कलेक्टर, SC/ST आयोग के चेयरमैन एरोला श्रीनिवास, सांसद मल्ला रेड्डी, कुकतपल्ली के विधायक कृष्णा राव और जिला स्तरीय दलित संगम के नेता और अन्य प्रतिष्ठित लोग मौजूद थे.

Advertisement

अंबेडकर जयंती पर आयोजित कार्यक्रम को सभी एक-एक करके संबोधित कर रहे थे. इसी बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री सर्वे सत्यनारायण कार्यक्रम परिसर में प्रवेश कर गए. उनके साथ उनसे समर्थक भी घुस गए और हंगामा करने लगे. हालांकि पुलिस ने उनसे मंच की ओर न जाने और हंगामा नहीं करने की अपील की, लेकिन वो नहीं माने. उस दौरान जिला कलेक्टर कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री के आने पर उनका स्वागत किया. इसके बाद अपना भाषण खत्म किया और विधायक कृष्णा राव को माइक थमा दिया.

इस पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सत्यनारायण ने मंच पर ही जिला कलेक्टर से बहस और हंगामा करने लगे. उन्होंने माइक ले लिया और कार्यक्रम को संबोधित करने लगे. उन्होंने अपने भाषण के दौरान अचानक मौजूदा सरकार को गाली देने लगे, जिस पर विधायक कृष्ण राव ने आपत्ति जताई. राव ने सत्यनारायण से कहा कि यह सरकारी कार्यक्रम है. इसमें राजनीतिक बयानबाजी नहीं की जा सकती है और न ही जिला कलेक्टर के साथ गालीगलौज की जा सकती है. इस पर पूर्व केंद्रीय मंत्री पीछे मुड़े और उंगली दिखाते हुए जिला कलेक्टर को कहा कि अगली सरकार उनकी पार्टी की होगी और वो उनको देख लेंगे.

Advertisement

सत्यनारायण ने जिला कलेक्टर पर जमकर बरसे और चिल्लाए. इस पर स्थानीय तहसील दार और रेवेन्यू इंस्पेक्टर ने आपत्ति जताई और कहा कि जिला कलेक्टर के साथ ऐसा दुर्व्यवहार नहीं किया जा सकता है. इस पर सत्यनारायण रेवेन्यू इंस्पेक्टर अश्विनी कुमार से धक्का-मुक्की की, जिससे अश्विनी कुमार की नाक में चोट लग गई. पुलिस को दी गई शिकायत में यह भी कहा गया कि सत्यनारायण के हंगामा के चलते कार्यक्रम में बाधा पहुंची और वह पूरा नहीं हो सका. उन्होंने सरकारी अधिकारियों की ड्यूटी में बाधा डाली.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement