Advertisement

अगर मैरिज बिल पास हुआ तो सरकार को करूंगी सलाम: रंजीत रंजन

आजतक के साथ खास बातचीत में रंजन ने उम्मीद जताई कि उनके विधेयक पर सियासत नहीं होगी और सभी पार्टियां इसका समर्थन करेंगी. उनके मुताबिक कई सांसद खुद भी महंगी शादियों पर लगाम चाहते हैं. उनकी मानें कि विधेयक के जरिये शादी को शानो-शौकत के दिखावे का जरिया मानने वाले लोगों में डर पैदा होगा.

रंजीत रंजन के बिल से लगेगी महंगी शादियों पर लगाम रंजीत रंजन के बिल से लगेगी महंगी शादियों पर लगाम
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 16 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 1:14 PM IST

शादी में फिजूलखर्ची पर जल्द ही कानूनी डंडा चल सकता है. कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने इस सिलसिले में प्राइवेट मेंबर बिल पेश किया है. आपको बता दें रंजीत रंजन बिहार के बाहुबली नेता पप्पू यादव की पत्नी हैं.

'सरकार को करूंगी सलाम'
आजतक के साथ खास बातचीत में रंजन ने उम्मीद जताई कि उनके विधेयक पर सियासत नहीं होगी और सभी पार्टियां इसका समर्थन करेंगी. उनके मुताबिक कई सांसद खुद भी महंगी शादियों पर लगाम चाहते हैं. उनकी मानें कि विधेयक के जरिये शादी को शानो-शौकत के दिखावे का जरिया मानने वाले लोगों में डर पैदा होगा. रंजन ने उम्मीद जताई कि युवा बिल का समर्थन करेंगे. उन्होंने ऐलान किया कि अगर सरकार इस बिल को पास करवाती है तो वो संसद में खड़े होकर सरकार को सलाम करेंगी. रंजन का कहना था कि ये बिल राजनीति से परे आम आदमी के सरोकारों से जुड़ा है.

Advertisement

बिल में क्या है?
इस मैरिज (कंम्पल्सरी रजिस्ट्रेशन एंड प्रिवेंशन ऑफ वेस्टफुल एक्सपेंडीचर) बिल जुलाई 2016 में पेश किया गया था. विधेयक के मसौदे के मुताबिक अगर कोई शख्स शादी में 5 लाख रुपये से ज्यादा खर्च करता है तो उससे 10 फीसदी जुर्माना वसूला जाएगा. जुर्माने की रकम एक ऐसे कोष में जाएगी जिससे गरीब लड़कियों की शादी में आर्थिक मदद पहुंचाई जाएगी. साथ ही देश में होने वाली हर शादी को 60 दिनों के भीतर रजिस्टर कराना भी जरुरी होगा.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement