Advertisement

महाराष्ट्र को लेकर कांग्रेस पार्लियामेंटरी स्ट्रेटजी ग्रुप की बैठक आज

बैठक में महाराष्ट्र के सियासी हालात पर चर्चा हो सकती है और इस मुद्दे को संसद के दोनों सदनों में उठाने की रणनीति बनाई जा सकती है. महाराष्ट्र में कांग्रेस अपने विधायकों को खरीद-फरोख्त से बचाने की कोशिश कर रही है.

महाराष्ट्र में जारी गतिरोध पर कांग्रेस की बैठक (फाइल फोटो-ANI) महाराष्ट्र में जारी गतिरोध पर कांग्रेस की बैठक (फाइल फोटो-ANI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:23 AM IST

  • कांग्रेस के 44 विधायकों को होटल में ठहराया गया
  • विधायकों को खरीद-फरोख्त से बचाने की कोशिश

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ पर सोमवार को पार्लियामेंटरी स्ट्रेटजी ग्रुप की बैठक होगी. इस बैठक में महाराष्ट्र के सियासी हालात पर चर्चा हो सकती है और इस मुद्दे को संसद के दोनों सदनों में उठाने की रणनीति बनाई जा सकती है. महाराष्ट्र में कांग्रेस भी अपने विधायकों को खरीद-फरोख्त से बचाने की कोशिश कर रही है. शिवसेना और एनसीपी की तरह कांग्रेस के सभी 44 विधायकों को भी होटल में ठहराया गया है.

Advertisement

कांग्रेस अपने विधायकों की निगरानी के लिए दिल्ली से मुंबई पहुंचे नेताओं पर निर्भर है. पार्टी ने शुरुआत में अपने विधायकों को मुंबई से बाहर किसी होटल में ठहराने की योजना बनाई थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट का आदेश आने की उम्मीद और शरद पवार की सलाह पर पार्टी ने अपने विधायकों को मुंबई में ही ठहराने का निर्णय लिया.

कांग्रेस के विधायक खासतौर से पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण और पृथ्वीराज चव्हाण की निगरानी में हैं. इन दोनों की अनुमति के बिना कोई कांग्रेस विधायकों से नहीं मिल सकता. कांग्रेस विधायकों को संभाले रखने का पूरा प्रबंध पार्टी के संकट मोचन माने जाने वाले अहमद पटेल संभाले हुए हैं. वह यहीं से कानूनी मामले देख रही दिल्ली टीम को भी निर्देश दे रहे हैं.

दूसरी ओर फडणवीस की सरकार को 'अवैध सरकार' करार देते हुए महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने रविवार को कहा कि कांग्रेस की मांग है कि राज्य सरकार को बिना देरी के अपना इस्तीफा देना चाहिए और सोमवार को सदन के पटल पर बहुमत साबित करना चाहिए. उन्होंने कहा, महाराष्ट्र सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement