Advertisement

नोटबंदी पर सरकार को घेरने को लेकर तृणमूल को पछाड़ने में लगी कांग्रेस

दरअसल कांग्रेस को चिंता इस बात की भी है कि हाल के दिनों में तृणमूल कांग्रेस का मोदी सरकार पर तीखा प्रहार और ममता बनर्जी का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सीधी चुनौती के बाद टीएमसी सरकार के खिलाफ सबसे आक्रामक नजर आ रही है.

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की फाइल फोटो कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की फाइल फोटो
मौसमी सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 07 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 8:32 PM IST

नोटबंदी पर केंद्र सरकार के खिलाफ संसद से सड़क तक लड़ाई ले जाने वाली कांग्रेस पार्टी अब 10 तारीख को जन संवेदना सम्मेलन का आयोजन कर रही है. इस सम्मेलन के जरिये वह अपने पहले चरण के आंदोलन को समाप्त करेगी.

दरअसल कांग्रेस को चिंता इस बात की भी है कि हाल के दिनों में नोटबंदी को लेकर तृणमूल कांग्रेस का मोदी सरकार पर तीखा प्रहार और ममता बनर्जी का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सीधी चुनौती के बाद टीएमसी सरकार के खिलाफ सबसे आक्रामक नजर आ रही है. ऐसे में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की नोट बंदी पर संसद में ली हुई लीड कांग्रेस अब खोती दिख रही है. यही वजह है कि इस सम्मेलन के जरिये वह खुद को जनता के सामने सबसे प्रबल विपक्ष के तौर पर पेश करना चाहती है.

Advertisement

शक्ति प्रदर्शन के तौर पर देखे जा रहा यह सम्मेलन दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में इसको सफल बनाने की पूरी कोशिश है. इसमें राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य, प्रवक्ता, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य, विधायक और सांसद भी हिस्सा लेंगे. कुल मिलाकर देश भर से 5000 लोगों के इस सम्मलेन में मौजूद रहने की संभावना है. जाहिर है सम्मेलन में जनता की समस्याओं और नोटबंदी से पैदा हो रही दिक्कतों पर चर्चा होगी.

गौरतलब है कि नोटबंदी पर कांग्रेस लगातार नरेंद्र मोदी सरकार को घेरती रही है, जिसकी शुरुआत खुद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने संसद से की थी. तमाम विपक्षी दलों को एक ही पटल पर लाकर कांग्रेस पार्टी ने सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश की. इसी कड़ी में जनता का ध्यान आकर्षित करने के लिए कांग्रेस की महिला विंग 9 जनवरी को प्रदर्शन भी करने जा रही है. इसके लिए उसने 'गरीब के जेब खाली, बजाओ ताली' का नारा भी तैयार किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement