Advertisement

दो नावों की सवारी क्यों कर रहे हैं नीतीश: रेणुका चौधरी

उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार गोपाल कृष्ण गांधी पर पर लगे आरोपों पर रेणुका चौधरी ने कहा कि इस तरह के घटिया आरोप का जवाब नहीं देना चाहती. उन्होंने कहा कि बीजेपी और उसके समर्थक दलों को इस निम्म स्तर तक तो पहुंचना ही था. गोपाल गांधी का बचाव करतक हुए रेणुका ने कहा कि वह बड़े ईमानदार व्यक्ति है उन पर भी ऐसा घटिया आरोप सही बात नही. 

कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी
कुमार विक्रांत
  • नई दिल्ली,
  • 17 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 12:53 PM IST

राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को समर्थन करने के फैसले पर कांग्रेस ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ने पूछा है कि आखिर नीतीश दो नावों की सवारी क्यों कर रहे हैं. रेणुका चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार कभी हाथ मरोड़कर तो कभी किसी को फांसी लगाकर अपने साथ खड़ा कर रही है और यही सरकार के काम करने का तरीका है.

Advertisement

विपक्ष की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार गोपाल कृष्ण गांधी पर पर लगे आरोपों पर रेणुका चौधरी ने कहा कि इस तरह के घटिया आरोप का जवाब नहीं देना चाहती. उन्होंने कहा कि बीजेपी और उसके समर्थक दलों को इस निम्म स्तर तक तो पहुंचना ही था. गोपाल गांधी का बचाव करतक हुए रेणुका ने कहा कि वह बड़े ईमानदार व्यक्ति है उन पर भी ऐसा घटिया आरोप सही बात नहीं लेकिन सत्ता पक्ष वही कर रहा है क्योंकि कीचड़ में ही कमल खिलता है.  

राष्ट्रपति चुनाव में महागठबंधन से अलग नीतीश कुमार ने बिहार के राज्यपाल रहे एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को समर्थन करने का फैसला किया है. इस फैसले से नीतीश कुमार के दोबारा एनडीए में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं. हालांकि उपराष्ट्रपति चुनाव में नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू विपक्ष की ओर से तय प्रत्याशी गोपालकृष्ण गांधी का ही समर्थन करेगी. 

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement