Advertisement

अंतरिम अध्यक्ष के सवाल पर क्या बोले मोतीलाल वोरा?

मोतीलाल बोरा से जब अंतरिम अध्यक्ष के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इसकी मुझे कोई जानकारी नहीं है. इस बारे में मुझसे किसी ने बात नहीं की. पार्टी नेतृत्व की जिम्मेदारी के लिए और भी लोगों के नाम चल रहे हैं, अशोक गहलोत के बारे में चर्चा हो रही है.

मोतीलाल वोरा मोतीलाल वोरा
मौसमी सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 9:13 PM IST

राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष से इस्तीफा दे दिया है. इसके बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा पार्टी के अंतरिम अध्यक्ष हो सकते हैं. हालांकि अभी तक इस मामले पर कुछ भी साफ नहीं है, लेकिन मोतीलाल वोरा के नाम पर सहमति बन सकती है.

आजतक ने इस मुद्दे पर मोतीलाल वोरा से बात की. इस दौरान मोतीलाल वोरा ने कहा कि 25 मई को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक हुई थी और माननीय राहुल गांधी ने अपने इस्तीफे की बात वहीं कही थी, लेकिन कार्यसमिति ने सर्वसम्मति से उसको खारिज कर दिया था और राहुल को कहा था कि हम आपके नेतृत्व पर ही भरोसा करते हैं. राहुल गांधी के नेतृत्व को हम सबने देखा है. जब से वह (राहुल) अध्यक्ष बने हैं तबसे उन्होंने संगठन को मजबूत करने की दिशा में कोई कसर नहीं छोड़ी है.

Advertisement

मोतीलाल वोरा ने कहा कि विधानसभा के चुनाव में हम तीनों राज्यों में जीते. लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने बहुत मेहनत की है. जितनी जगह उन्हें बुलाया गया, वहां सभी जगह वो गए और कांग्रेस की बातों जनता के सामने रखा. मोतीलाल बोरा से जब अंतरिम अध्यक्ष के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इसकी मुझे कोई जानकारी नहीं है. इस बारे में मुझसे किसी ने बात नहीं की. पार्टी नेतृ्त्व की जिम्मेदारी के लिए और भी लोगों के नाम चल रहे हैं, अशोक गहलोत के बारे में चर्चा हो रही है.

वोरा बोले, कांग्रेस कार्यसमिति ने उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है और हम लोग उनसे फिर से अनुरोध करेंगे कि वह पुनर्विचार करें. कार्यसमिति में इस पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा. अगर-मगर का सवाल नहीं है. मुझे कोई जानकारी नहीं है. अंतरिम अध्यक्ष बनाए जाने का तो फैसला कांग्रेस कार्यसमिति को करना है.

Advertisement

मोतीलाल वोरा ने कहा कि तस्वीर तो कभी बदलती नहीं है. जो तस्वीर है, वह तस्वीर ही रहेगी, आज भी रहेगी, कल भी रहेगी, आगे भी रहेगी. राहुल गांधी जी कांग्रेस के नेता हैं अध्यक्ष हैं और हम सब उनको अनुरोध करेंगे कि वह अपने पद पर कायम रहें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement