Advertisement

मेघालय में 'रॉकस्टार राहुल' ने गाया- हम होंगे कामयाब एक दिन...

साल 2014 में सत्ता गंवाने के बाद एक-दो राज्यों को छोड़कर सभी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को शिकस्त मिली है और पार्टी के लिए 'मोदी लहर' के सामने न सिर्फ टिके रहने बल्कि उसका सामना कर उससे पार पाने की चुनौती भी है.

म्यूजिकल नाइट में राहुल गांधी म्यूजिकल नाइट में राहुल गांधी
सुप्रिया भारद्वाज
  • नई दिल्ली,
  • 31 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 11:34 AM IST

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने चुनावी प्रदेश मेघालय में मंगलवार को अपने अभियान की शुरुआत की और कहा कि उन्होंने वहां भारी भीड़ देखी और लोगों के उत्साह को महसूस किया. कांग्रेस पार्टी की ओर से शिलांग में ‘सेलिब्रेशन ऑफ पीस’ के नाम से एक म्यूजिकल नाइट का आयोजन भी किया गया जिसमें राहुल गाना गाते नजर आए.

म्यूजिकल नाइट के समापन के दौरान राहुल ने कांग्रेस नेताओं के साथ मिलकर मशहूर गाना ‘We Shall Over Come’...भी गाया. इस गाने को राहुल के चुनावी अभियान से जोड़कर देखा जा रहा है. मेघालय में कांग्रेस के लिए सत्ता में वापसी की चुनौती तो है ही, साथ ही देशभर में जिस तरह से मोदी सरकार के गठन के बाद कांग्रेस सिमटती जा रही है उस पर ये गाना एकदम सटीक बैठता है.

Advertisement

इस गाने का हिन्दी अनुवाद 'हम होंगे कामयाब, एक दिन...' मेघालय की कांग्रेस और देशभर में पार्टी के लिए विजय मंत्र साबित हो सकता है. साल 2014 में सत्ता गंवाने के बाद एक-दो राज्यों को छोड़कर सभी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को शिकस्त मिली है और पार्टी के लिए 'मोदी लहर' के सामने न सिर्फ टिके रहने बल्कि उसका सामना कर उससे पार पाने की चुनौती भी है.

कार्यक्रम में राहुल गांधी के साथ मेघालय के सीएम मुकुल संगमा, पार्टी के महासचिव सीपी जोशी और अन्य नेता मौजूद थे. म्यूजिकल नाइट का आनंद लेने के लिए बड़ी तादाद में लोगों की भीड़ यहां जमा थी और मोबाइल की टॉर्च जलाकर इस कार्यक्रम में जोश भरने का काम कर रही थी.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मेघालय पहुंचकर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘यहां मेघालय में भारी भीड़, उत्साह और ऊर्जा, जहां हमने आज विधानसभा चुनाव के लिए अपने अभियान की शुरूआत की.’ उन्होंने एक अन्य ट्वीट में पूर्वोत्तर के लोगों के साथ अपने पारिवारिक लगाव को रेखांकित किया.

Advertisement

राहुल ने ट्वीट किया, ‘पूर्वोत्तर के लोगों के साथ मेरे परिवार का और मेरा विशेष संबंध रहा है और मुझे हर यात्रा के साथ उन संबंधों को और मजबूत बनाने में आनंद मिलता है.’ राहुल गांधी पूर्वोत्तर राज्य के दो दिवसीय दौरे पर हैं और मंगलवार को उन्होंने पार्टी नेताओं के साथ एक बैठक की. मेघालय में अभी कांग्रेस की सरकार है. यहां 27 फरवरी को विधानसभा के चुनाव होंगे और मतों की गिनती तीन मार्च को होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement