Advertisement

केरल: राहुल गांधी ने ओखी चक्रवात से प्रभावित इलाकों का किया दौरा

कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी ने दक्षिणी केरल में चक्रवात ओखी से प्रभावित कुछ स्थानों का आज दौरा किया. इस प्रकार की त्रासदियों को बार- बार होने से रोकने के लिए बेहतर चेतावनी प्रणाली की आवश्यकता पर बल दिया.

राहुल गांधी राहुल गांधी
केशवानंद धर दुबे
  • नई दिल्ली,
  • 14 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:18 PM IST

कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी ने दक्षिणी केरल में चक्रवात ओखी से प्रभावित कुछ स्थानों का गुरुवार दौरा किया. उन्होंने इस प्रकार की त्रासदियों को बार- बार होने से रोकने के लिए बेहतर चेतावनी प्रणाली की आवश्यकता पर बल दिया.

बता दें कि केरल और पड़ोसी राज्य तमिलनाडु में 30 नवंबर को आए  चक्रवात ओखी के कारण 66 लोगों की मौत हुई थी जिनमें से अधिकतर मछुआरे हैं.

Advertisement

चक्रवात में मारे गए मछुआरों के परिवारों से बातचीत में राहुल गांधी ने कहा कि राज्य और केंद्र सरकारों को प्राकृतिक आपदा से सीख लेने की आवश्यकता है, जिसके कारण 95 मछुआरे लापता भी हो गए हैं. उन्होंने तिरूवनंतपुरम के निकट पून्थुरा में प्रभावित परिवारों से बात करते हुए कहा, जब कोई त्रासदी होती है, तो हर किसी को उससे सीख लेनी चाहिए और भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं से निपटने के लिए तैयार रहना चाहिए.

मछुआरों के लिए होनी चाहिए बेहतर प्रणाली

उन्होंने कहा, 'हमारे पास समुद्र में जाने वाले मछुआरों के लिए बेहतर चेतावनी प्रणाली होनी चाहिए. कांग्रेस नेता ने कहा कि मछुआरों की स्थिति किसानों से मिलती जुलती है. उन्होंने कहा, वे दोनों मुश्किलों का सामना कर रहे हैं. स्थानीय लातिन कैथोलिक चर्च की मांग का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि केंद्र में मछुआरों के लिए अलग मंत्रालय का गठन किया जाए.'

Advertisement

मछुआरों के लिए भी किया जाए मंत्रालय गठन 

उन्होंने कहा कि किसानों के पास एक मंत्रालय है जो उनके हितों को देखता है और मेरा मानना है कि अब समय आ गया है कि हम मछुआरों के लिए भी एक मंत्रालय का गठन करें जो उनके हितों को देखे और उन हितों की सुरक्षा सुनिश्चित करे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement