Advertisement

पुलिस हिरासत में युवक की मौत, प्रियंका गांधी ने बताया शर्मनाक

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश के हापुड़ में पुलिस हिरासत में हुई युवक की मौत पर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि हापुड़ में एक किसान के बेटे को पुलिस ने टॉर्चर किया और उसकी जान चली गई.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (फोटो-twitter/priyankagandhi) कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (फोटो-twitter/priyankagandhi)
aajtak.in
  • ,
  • 17 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 8:00 PM IST

  • पुलिस हिरासत में हुई मौत पर नाराज हुईं प्रियंका गांधी
  • बीजेपी सरकार और पुलिस पर लगाए आरोप

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश के हापुड़ में पुलिस हिरासत में हुई युवक की मौत पर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि हापुड़ में एक किसान के बेटे को पुलिस ने टॉर्चर किया और उसकी जान चली गई. उसके बेटे को पुलिस ने चिप्स का लालच देकर चुप रहने को कहा. शर्मनाक है ये.

Advertisement

प्रियंका ने गुरुवार को ट्वीट करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार अपराध रोक पाने में तो पूरी तरह नाकाम है. पुलिस ज्यादती की घटनाएं हर रोज आ रही हैं.

हापुड़ के पिलखुवा थाना क्षेत्र में दो महीने पहले एक महिला की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पूछताछ के लिए पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया था जिसकी रविवार रात कस्टडी में मौत हो गई. आरोप है कि पुलिस ने उसका थर्ड डिग्री टॉर्चर किया.

NHRC ने जारी किया नोटिस

गौरतलब है कि हापुड़ जिले के पिलखुवा में पुलिस हिरासत में युवक की मौत पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव और डीजीपी को नोटिस जारी किया था. पिलखुवा थाना क्षेत्र में दो महीने पहले एक महिला की हत्या कर दी गई थी.

Advertisement

इस मामले में पूछताछ के लिए पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया था जिसकी रविवार रात कस्टडी में मौत हो गई. आरोप है कि पुलिस ने उसका थर्ड डिग्री टॉर्चर किया. इसके बाद ग्रामीणों ने गांव से लेकर मेरठ तक हंगामा किया.

युवक के शरीर पर दिखे जख्म

युवक को कथित तौर पर लात, मुक्का मारा गया, लकड़ी के तख्तों से पीटा गया. बिजली के झटके दिए गए और पेचकस से छेद दिया गया. एनएचआरसी ने एक बयान में कहा है कि पीड़ित का एक कथित वीडियो सामने आया है जिसमें उसके बाएं हाथ पर गहरे चोट के निशान और शरीर पर घाव दिख रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement