
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बयान पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने चुटकी ली है. प्रियंका गांधी ने कहा कि चुनाव के पहले बोला गया कि ओला-उबर ने रोजगार बढ़ाए हैं. अब बोला जा रहा है कि ओला-उबर की वजह से ऑटो सेक्टर में मंदी आ गई है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार अर्थव्यवस्था के मामले में इतनी कन्फ्यूज्ड क्यों है?
प्रियंका गांधी की तरह उनकी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी अर्थव्यवस्था को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने एक ट्वीट में कहा, 'भारत को किसी प्रोपगैंडा, बढ़ा चढ़ा कर पेश की गई खबर या मूर्ख सिद्धांतों की जरूरत नहीं है बल्कि अर्थव्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए किसी ठोस योजना की जरूरत है जिससे हम सब लोग निजात पा सकें.'
इससे पहले बुधवार को सीतारमण के मंदी के संबंध में दिए बयान पर तंज कसते हुए कांग्रेस ने कहा कि यह बीजेपी के शासन में अक्षमता, अपरिपक्वता और अनुभवहीनता का परिचायक है. पार्टी मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, "चेन्नई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए वित्तमंत्री ने कहा कि ऑटोमोबाइल और कंपोनेंट उद्योग बीएस-6 और इस सदी के युवाओं की सोच से प्रभावित हुआ है जो अब गाड़ी खरीदने के बजाए ओला और उबर को पसंद करते हैं."
सिंघवी ने कहा कि सीतारमण ने यह भी कहा कि सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में गिरावट विकास का हिस्सा है. कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य ने कहा, "यह बताता है कि जीडीपी में गिरावट बीजेपी के लिए नई सामान्य वित्तीय स्थिति बन गई है." मतलब जो स्थिति पहले असामान्य थी वह अब सामान्य बन गई है.