Advertisement

प्रियंका गांधी ने तोड़े थे सुरक्षा नियम, CRPF की रिपोर्ट में दावा

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ कथित बदसलूकी के मामले में सीआरपीएफ ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. रिपोर्ट में प्रियंका पर ही सुरक्षा नियमों की अनदेखी का आरोप लगा है. 

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (फाइल फोटो-PTI) कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (फाइल फोटो-PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 1:26 PM IST

  • बदसलूकी मामले में सीआरपीएफ ने रिपोर्ट सौंपी
  • प्रियंका ने बुलेटप्रूफ गाड़ी का इस्तेमाल नहीं किया

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ कथित बदसलूकी के मामले में सीआरपीएफ ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. रिपोर्ट में प्रियंका पर ही सुरक्षा नियमों की अनदेखी का आरोप लगा है.

आईजी इंटेलिजेंस पीके सिंह ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि प्रियंका की सुरक्षा में कोई चूक नहीं हूई थी, बल्कि प्रियंका ने बिना बताए या तय कार्यक्रम अपनी यात्राएं की. उन्होंने बुलेटप्रूफ गाड़ी का इस्तेमाल नहीं किया, जो नियमों की अनदेखी है. इसके अलावा उन्होंने स्कूटी से लिफ्ट ली. सीआरपीएफ ने प्रियंका से नियमों का पालन करने की सलाह दी है.

Advertisement

आईजी इंटेलिजेंस पीके सिंह ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि प्रियंका गांधी की सुरक्षा में कोई चूक नहीं हूई थी, बल्कि उन्होंने बिना बताए तय कार्यक्रम के विपरीत अपने फ्लीट का रूट बदल लिया. इतना ही नहीं उन्होंने बुलेटप्रूफ गाड़ी का इस्तेमाल भी नहीं किया, जो नियमों की अनदेखी है. सीआरपीएफ ने प्रियंका गांधी से नियमों का पालन करने की सलाह दी है.

अपनी रिपोर्ट में सीआरपीऍफ़ ने कहा है कि 28 दिसंबर को लखनऊ पुलिस और प्रियंका गांधी के बीच हुए टकराव के दौरान सुरक्षा नियमों जो तोड़ा गया. प्रियंका गांधी ने बिना किसी सूचना के यात्राएं कीं. इसकी वजह से एडवांस सिक्योरिटी के संबंध में उनसे सम्पर्क नहीं किया जा सका. सीआरपीएफ द्वारा खतरे को देखते हुए उचित सुरक्षा मुहैया करवाई गई थी. इसके बावजूद सुरक्षा नियमों की अनदेखी हुई. प्रोटेक्टि को सलाह दी जाती है कि भविष्य में सुरक्षा नियमों का अनुपालन किया जाए.

Advertisement

प्रियंका गांधी ने की थी शिकायत

बता दें कि प्रियंका गांधी के कार्यालय ने सीआरपीएफ को लिखित शिकायत दी थी, जिसमें शनिवार को लखनऊ में उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा प्रोटोकॉल तोड़े जाने का जिक्र किया गया था. प्रियंका गांधी के कार्यालयीय सहयोगी संदीप सिंह ने सीआरपीएफ के महानिरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह के नाम पत्र लिखा है. प्रियंका की सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआरपीएफ के पास है.

संदीप सिंह ने दर्ज कराई शिकायत में लिखा है, "हजरतगंज के सर्किल ऑफिसर अभय मिश्रा पहले से इजाजत लिए बिना सुबह 8.45 बजे उस अहाते में घुस गए, जहां प्रियंका गांधी वाड्रा ठहरी हुई थीं. उन्होंने प्रियंका गांधी के कमरे से महज पांच मीटर की दूरी पर सुरक्षा प्रभारी सीआरपीएफ के जवान के साथ बक-झक की."

प्रियंका के सहयोगी ने लिखा, "वह सीआरपीएफ के जवान पर बरस पड़े और प्रियंका के कार्यक्रमों की सूची मांगी, जबकि सूची शुक्रवार को ही प्रशासन को दे दी गई थी. उन्होंने जानकारी छुपाने का आरोप लगाया और धमकी दी कि वह किसी तरह की सुरक्षा मुहैया नहीं कराएंगे. यहां तक कि इस अहाते से दो कदम भी बाहर जाने की इजाजत नहीं देंगे."

गौरतलब है कि प्रियंका जब सीएए के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार पूर्व आईपीएस अधिकारी एस.आर. दारापुरी के परिवार से मिलने जा रही थीं, उस दौरान उनके काफिले को रोका गया. उनके पैदल चलने के दौरान भी उन्हें रोकने की कोशिश की गई और उनके साथ धक्का-मुक्की की गई.

Advertisement

(एसेंसियों के इनपुट के साथ)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement