Advertisement

NFSA लिस्टः राहुल गांधी ने लगाया आरोप तो पासवान बोले- UPA काल में बना था नियम

राहुल गांधी ने फिर से मोदी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि मोदी सरकार को NFSA के लाभार्थियों की लिस्ट का विस्तार करना था, लेकिन सरकार ने ऐसा नहीं किया. जनता को अपने हक का राशन नहीं मिला और इस समस्या ने त्रासदी का रूप ले लिया.

राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर फिर लगाया आरोप (फाइल-पीटीआई) राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर फिर लगाया आरोप (फाइल-पीटीआई)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 9:15 PM IST

  • जनता को उनके हक का राशन नहीं मिलाः राहुल गांधी
  • यूपीएकाल में 10 साल में अपडेट का नियम बनाः पासवान
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार को एनएफएसए के लाभार्थियों की लिस्ट का विस्तार करना था, लेकिन सरकार ने ऐसा नहीं किया जिससे उन्हें खासी दिक्कत हुई. हालांकि केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने इसे नकारते हुए कहा कि राहुल के आरोप तथ्यों से परे हैं.

राहुल गांधी ने अखबार में छपे एक खबर का हवाला देते हुए सरकार पर निशाना साधा और कहा कि मोदी सरकार को NFSA के लाभार्थियों की लिस्ट का विस्तार करना था, लेकिन सरकार ने ऐसा नहीं किया. जनता को अपने हक का राशन नहीं मिला और इस समस्या ने त्रासदी का रूप ले लिया.

Advertisement

हालांकि उनके इस आरोप पर केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने कहा कि राहुल गांधी का यह कहना कि मोदी सरकार ने NFSA लाभार्थियों की सूची का विस्तार नहीं किया, तथ्यों से परे है. यूपीए सरकार ने ही NFSA कानून को 2013 में पास करते समय हर 10 वर्ष में लाभार्थियों की सूची के विस्तार का प्रावधान किया जो कि 2021 की जनगणना के बाद प्रस्तावित है.

इसे भी पढ़ें --- फेसबुक विवादः संसदीय समिति मांग सकती है स्पष्टीकरण, थरूर के ट्वीट पर BJP ने जताया विरोध

उन्होंने आगे कहा कि जबकि इस कोरोना संकट में हमारी सरकार ने गरीबों की जरूरत को महसूस करते हुए आत्म निर्भर भारत पैकेज के तहत 8 करोड़ वैसे प्रवासी श्रमिकों एवं जरूरतमंदों के लिए 2 महीने मुफ्त अनाज की व्यवस्था की है जिनके पास कोई राशनकार्ड नहीं है.

Advertisement

बेरोजगारी पर भी राहुल का हमला

इससे पहले राहुल गांधी ने आज सुबह बेरोजगारी पर केंद्र पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछले 4 महीनों में करीब 2 करोड़ लोगों ने नौकरियां गंवाई हैं. 2 करोड़ परिवारों का भविष्य अंधकार में है. फेसबुक पर झूठी खबरें और नफरत फैलाने से बेरोजगारी और अर्थव्यवस्था के सर्वनाश का सत्य देश से नहीं छुप सकता.

इसे भी पढ़ें --- क्या है बीजेपी-फेसबुक विवाद जिसपर गर्मा गई है देश की सियासत

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement