Advertisement

लोकसभा में राहुल गांधी ने उठाया किसानों की खुदकुशी का मुद्दा

राहुल गांधी ने कहा कि वायनाड में बुधवार को एक किसान ने खुदकुशी की. किसानों के साथ सरकार नाइंसाफी कर रही है.

संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन (IANS) संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन (IANS)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 12:22 PM IST

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा में किसानों की खुदकुशी का मुद्दा उठाया. राहुल गांधी ने कहा कि वायनाड में बुधवार को एक किसान ने खुदकुशी की. किसानों के साथ सरकार नाइंसाफी कर रही है. सरकार ने अमीरों का टैक्स माफ किया. राहुल गांधी ने कहा कि किसानों को मुआवजे देने की प्रक्रिया में बाधा आ रही है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को संसद में कहा कि 'देश का किसान परेशान है. मैं सरकार का ध्यान इस ओर खींचना चाहता हूं. किसानों की भलाई के लिए केंद्रीय बजट में कोई ठोस पहल नहीं की गई.'

Advertisement

राहुल गांधी ने कहा कि 'मैं सरकार से आग्रह करता हूं कि रिजर्व बैंक को केरल सरकार के मोरेटोरियम पर ध्यान देने के लिए कहा जाए और सुनिश्चित किया जाए कि बैंक किसानों को कर्ज का रिकवरी नोटिस भेज कर परेशान न करें.'

राहुल गांधी ने कहा कि वायनाड में कल एक किसान ने कर्ज के चलते खुदकुशी कर ली. वायनाड में 8 हजार किसानों को बैंक का नोटिस मिला है. एक कानून के तहत वहां किसानों की प्रोपर्टी जब्त की गई है जिसके कारण किसानों की खुदकुशी के मामले में बढ़ोतरी हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement